ETV News 24
Other

घात लगाए छात्र ने शिक्षक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे शिक्षक, आरोपित ने धारदार छुरा से वार कर शिक्षक को किया लहुलूहान

ग्रामीणों ने पिस्‍तौल समेत आरोपित छात्र को दबोच पुलिस को सौंपा

मसौढी/बिहार

नीरज कुमार/बिहार हेड

थाना के मलमाचक रेलवे पुल के पास सोमवार की सुबह घात लगाए एक छात्र ने अपनी स्‍कूटी से जहानाबाद क्‍लास लेने जा रहे एक कांचिंग के एक शिक्षक पर अचानक फायरिंग कर दी। हालाकि शिक्षक बाल-बाल बच गए। बाद में छात्र ने अपनी कमर से एक धारदार छुरा निकाल शिक्षक पर वार कर उन्‍हें लहुलूहान कर दिया। शिक्षक द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने आरोपित छात्र को पिस्‍तौल व धारदार हथियार के साथ दबोच लिया व बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस ने उसे बाद में जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना के अलपुरा ग्रामवासी चिरंजीव झा के पुत्र शेखर कुमार झा मसौढी थाना के रामनगर (सतीस्‍थान) निवासी उपेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहते हैं और सतीस्‍थान में ही रोबिटिक्‍स क्‍लासेज के नाम से उन्‍होंने एक कोचिंग खोल रखा है। सोमवार की सुबह वे जहानाबाद स्थित एक कोचिंग में क्‍लास लेने के लिए अपनी स्‍क्‍ूटी से निकलें। इसी दौरान रास्‍ते में थाना के मलमाचक रेलवे पुल के पास घात लगाए छात्र सह थाना के पाली मोड निवासी बिरजू प्रसाद के पुत्र प्रिंस राज उर्फ आर्यन राज उर्फ छोटू ने जान मारने की नीयत से उनपर फायरिंग कर दी। हालाकि वे बाल-बाल बच गए। यह देख आरोपित छात्र ने छुरा से उनपर वार कर उन्‍हें लहुलूहान कर दिया और उनकी दो उंगली कट गई। शिक्षक द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित को पिस्‍तौल व छुरा के साथ दबोच लिया ओर जमक यक्षर उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में शिक्षक ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Related posts

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना के द्वारा राज्य में अवस्थित सभी ईंट भट्ठों को स्वच्छतर तकनीक (Cleaner Technology) में सम्परिवर्तित कराने का निर्णय लिया

admin

पुनपुन प्रखंड के नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी को 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने संबंधित पत्र सौंपा ज्ञापन

admin

जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत सबेया मदरसा में किया गया बृक्षारोपण।

admin

Leave a Comment