ETV News 24
Other

करगहर में जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने तीन पथो का किये शिलान्यास

करगहर में जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने तीन पथो का किये शिलान्यास



संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार: —प्रखंड क्षेत्र के पिपरी मोड़ से पिपरी गांव, तेन्दुनी मोड़ से तेन्दुनी गांव, बराव – जहानाबाद रोड़ से भलुआडी़ का करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने फीता काट कर पथ निर्माण की नींव डाली। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह मार्ग कम दूरी के होने के बावजूद स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उसका निर्माण तय समय पर पूरा कर लिया जायेगा, ताकि लोग जल्द से जल्द इसका लाभ लोग उठा सकें। सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। हमारे विधानसभा में कोई ऐसा गांव नहीं रहेगा जहां लोगों को अपने दरवाजे तक पहुंचने में कठिनाई होगी। सरकार हर क्षेत्र में विकास का कार्य करा रही है। किसानों को खेती के लिए पानी हेतु नहरों की खुदाई के साथ सिंचाई के लिए बिजली, बच्चों की पढ़ाई के लिए हर गांव में स्कूल, इलाज के लिए अस्पताल का बेहतर प्रबन्ध कराया जा रहा है।


सरकार द्वारा चलाया जा रहा नलजल योजना का लाभ हर तबके को मिलने के लिए सरकार कटिबद्ध है। मोके जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, कामता पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मुखिया राजू सिंह, दीपक यादव, नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

समाजवादी पार्टी के मेराज अहमद खान इसौली विधान सभा द्वारा बहमरपुर ग्राम सभा मे जनसंपर्क कर जनता से मुलाकात कर सरकार की नाकामियाँ बताई

admin

मुखिया द्वारा पंचायत में कराया जा रहा दवा छिड़काव, गरीब असहायों का मदद

admin

सासाराम में सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत, बक्सर से आया था ननिहाल

admin

Leave a Comment