ETV News 24
Other

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में

पीएम नरेंद्र मोदी,
अमित शाह,
जेपी नड्डा,
राजनाथ सिंह,
नितीन गड़करी,
बीएल संतोष,
रघुवर दास,
योगी आदित्य नाथ,
अर्जुन मुंडा,
प्रह्लाद जोशी,
रविशंकर प्रसाद,
धर्मेंद्र प्रधान,
मुख्तार अब्बास नकवी,
स्मृति इरानी,
अरूण सिंह,
जुएल उरांव,
केशव प्रसाद मौर्य,
अर्जुन राम मेघवाल,
नित्यानंद राय,
ओम प्रकाश माथुर,
सौदान सिंह,
नंद किशोर यादव,
मनोज तिवारी,
सन्नी देओल,
रवि किशन,
लक्ष्मण गिलुआ,
बीडी राम,
राम विचार नेताम,
सुर्दशन भगत,
समीर उरांव,
कड़िया मुंडा,
धर्मपाल सिंह,
दीपक प्रकाश,
सुनील सिंह,
अन्नपूर्णा देवी,
संजय सेठ,
रवींद्र राय,
मंगल पांडेय,
महेंद्र सिंह और
आदित्य साहू शामिल हैं।

Related posts

शिक्षको का अनिश्चितकालीन हड़ताल 16 वे दिन भी जारी रहा

admin

दो दारू भट्ठियां ध्‍वस्‍त, 30 लीटर दारू के साथ दो धंधेबाज समेत चार गिरफ्तार

admin

कोरोना से निर्मल सिंह खालसा की मौत से शोक

admin

Leave a Comment