ETV News 24
Other

दुग्ध उत्पादको की बैठक आहूत की गई लिये गये कई निर्णय।

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र स्थित दुग्ध शीतक केंद्र में दुग्ध उत्पादकों की बैठक शनिवार को आहूत की गई। बैठक में दुग्ध सहयोग समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने उपस्थित किसानों व दुग्ध उत्पादकों को सहयोग समिति से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया।वहीं दुग्ध उत्पादकों ने दुग्ध के विक्रय में आने वाली समस्या के निदान का अनुरोध किया। दुग्ध उत्पादकों ने सहयोग समिति एवं केंद्र और दुग्ध के फैट की मात्रा में अंतर आने, बोनस बढ़ाने व बोनस भुगतान नियमित करने, पशु आहार समय पर उपलब्ध कराने.साथ ही उन्होंने दुग्ध के परिवहन में आने वाली समस्या के निदान की माँग की माँग किया। इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा आग लगने की घटना से निपटने के तरीका के बारे में बताया। बैठक में जिला प्रभारी रामचंद्र राय, सुरेश यादव, मुकेश कुमार, रामलखन प्रसाद, पवन कुमार, राम प्रवेश सिंह सहित कई सहयोग समिति के अध्यक्ष, सचिव व अन्य दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।

Related posts

कटिहार के बरारी स्थित लक्ष्मीपुर ऐतेहासिक गुरद्वारे श्री गुरुतेग बहादुर जी का 344 वां महान शहीदी गुरुपर्व भव्य रूप से मनाया गया

ETV NEWS 24

कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के वजह से गरीब असहाय सांसद माँ मेनका संजय सिंह द्वारा निराश्रित लोगों को किया गया राशन वितरण

admin

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर स्थित हाई स्कूल पर कोरोना वायरस को लेकर मुखिया अर्चना देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई

admin

Leave a Comment