ETV News 24
Other

कटिहार के बरारी स्थित लक्ष्मीपुर ऐतेहासिक गुरद्वारे श्री गुरुतेग बहादुर जी का 344 वां महान शहीदी गुरुपर्व भव्य रूप से मनाया गया

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

,तीन दिवसीय इस शहीदी गुरुपर्व को लेकर ऐतिहासिक गुरद्वारे को भव्य रूप से सजाया गया है ,आयोजित शहीदी गुरुपर्व को लेकर भव्य शोभायात्रा सरदार नगर लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा साहिब से निकाली गई जो बरारी हाट से ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाज़ार होते हुए लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा साहिब पहुँचे।जिसमें देश विदेश से आये हुए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, मुख्य रूप से जरनैल सिंह के नेतृत्व में गतका पार्टी द्वारा सिख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया,शबद कीर्तनवही तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के रागी जत्था कविंद्र सिंह, हरीशपुर पंजाब के कथावाचक इंद्रजीत सिंह वासु , रांची से रागी जत्था भाई अविनाश सिंह एवं भरपूर सिंह, कथावाचक धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर भाई चरणजीत सिंह सरदार मलकीत सिंह एवं शममी सिंह के द्वारा गाया जा रहा था जिसपे की पूरा बरारी बोले सोनिहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गुंजायमान हो गया,देश विदेश से आये रागी जथ्था के शब्द कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय लग रहा था गौरतलब है कि सिख्खो के नौवे गुरु ,गुरु तेग बहादुर के द्वारा लिखित हस्त लिखित गुरु ग्रंथ साहिब आज भी यहां मौजूद है ,जो अपने आप मे इस गुरुद्वारे को ऐतिहासिक बनाती है

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बचाव को लेकर चलाया अभियान

admin

यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर निकला झांकी

admin

स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त वृद्ध की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment