ETV News 24
Other

सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यो को पूरा करने का बीडियो वेदप्रकाश ने दिया निर्देश

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल एवं गली नली पक्कीकरण योजना के तहत प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में अपूर्ण कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक आहूत की गई। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में आहूत की गई समीक्षा बैठक में बीडीओ वेद प्रकाश ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपूर्ण कार्यों को उपस्थित जन प्रतिनिधियों को दिखाया। श्री प्रकाश ने बारीकी से सभी पंचायतों में हुए कार्यों की समीक्षा की व कार्य को पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। श्री प्रकाश ने स्पष्ट तौर से कहा कि योजना के क्रियान्वयन में बरती की अनियमितता को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा और अनियमितता को नही सही करने पर कार्रवाई होने की भी चेतावनी दी। श्री प्रकाश ने अपने अधीनस्थ कर्मियों की मदद से सभी विभिन्न पंचायत के ग्राम में योजना की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई थी और पीपीटी के माध्यम से सभी जन प्रतिनिधियों को दिखा आवश्यक कार्य करने का आदेश दिया। बीडीओ द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए की गई पहल को सराहा। श्री प्रकाश ने किसी भी सूरत में मार्च में योजना को पूर्ण किये जाने की बात कही अन्यथा एमवी बुक नही होने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी। श्री प्रकाश ने बताया कि अगले सप्ताह अन्य पंचायतों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में श्री प्रकाश के अलावा मो शकील, कार्यपालक सहायक़् आसिफ नेहाल, लेखा सहायक सुधाकर मिश्रा, शाइस्ता प्रवीण, अमीषा मेहता, प्रियंका कुमारी, किसलय रानी, पंचायत सचिव रमेश कुमार आजाद, महेंद्र प्रसाद सहित केसपा, सिमुआरा, मखदुमपुर एवं आमाकुआँ पंचायत के वार्ड सचिव व अध्यक्ष उपस्थित थे।

Related posts

पटनासिटी में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

admin

आधुनिक शिक्षा गांव में ही उपलब्ध हो तो बच्चे बाहर नहीं जाएंगे: सासंद

admin

बेतिया की खास खबरें , 20/12/2019

admin

Leave a Comment