ETV News 24
Other

छेड़खानी का विरोध करने पर ग्रामीणों को पीटा।

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तुलसीचक गांव में आयोजित महायज्ञ में झूला झूलने के दौरान शुक्रवार की देर शाम खरांट गांव के कुछ यूवकों ने ने तुलसीचक गांव की कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी की। तुलसीचक ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया जिसमें 7 लोग घायल हो गए।इस दौरान आरोपितों ने चार पांच राउंड फायरिंग भी की। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। जानकारी के मुताबिक तुलसी चक गांव के हनुमान मंदिर स्थित मैदान में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ हो रहा है। इस मौके पर वहां मेला भी लगा हुआ है। शुक्रवार की देर शाम मेला में लगे तुलसीचक की कुछ महिलाओं के साथ खरांट के कुछ युवक छेड़खानी करने लगे। इसकी शिकायत महिलाओं ने अपने ग्रामीणों से की। ग्रामीणों ने आरोपीत युवकों को फटकार लगाई। इसके बाद वे युवक अपने गांव चले गए।लेकिन थोड़ी देर बाद फिर खरांट के करीब दो दर्जन युवक लाठी डंडे के साथ आ धमके के और तुलसीचक ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इससे तुलसीचक नीरज कुमार,नीतीश कुमार समेत सात युवकों का सिर फट गया है पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुटी है।

Related posts

दुग्ध उत्पादको की बैठक आहूत की गई लिये गये कई निर्णय।

admin

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,बाल बाल बचे लोग

ETV NEWS 24

मशहूर मेकअप आर्टिस्ट एवं शहर की जाने-माने समाजसेवी कोमल शाह ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

admin

Leave a Comment