ETV News 24
Other

बिहार के समस्तीपुर में प्रो0 नवीन ने जल जीवन हरियाली को सबसे बेहतर योजना बनाने के लिए रोज करते है पौधा रोपण

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

बिहार के समस्तीपुर के लाल प्रो0 नवीन कुमार ने जलवायु परिवरवर्तन से होने वाले दुष्परिणाम के लिए सरकार की योजना से पहले से ही सामस्तीपुर को हड़ा भरा करने का ले चुके थे संकल्प जिसके अनुसार वो खुद पर्यावरण के सुधार और भुगर्वीय जल स्रोत की असमानता से पहले ही वाकिफ थे इसलिए वो जल जीवन हरियाली से पहले से करते है पौधा रोपण और जब इस कार्यक्रम को सरकार ने योजना के रूप में लाया तो और इस कार्यक्रम को नई ऊर्जा मिली इसी के दौरान जिला के विभिन्न जगहों पर पौधा रोपण के दौरान आज सामस्तीपुर के बिसनपुर स्कूल में और ब्लॉक पैड़ प्रो0 नवीन कुमार ने खुद और अपने सहयोगी के साथ”पेड़ बचाओ,जीवन बचाओ,धरती को रहने योग्य बनाओ”नारा देकर
पौधारोपण”आम एवं महोगनी का किये।
“उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर,समस्तीपुर ब्लॉक,समस्तीपुर जल_जीवन_हरियाली

Related posts

लखीसराय में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या

ETV NEWS 24

शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शिक्षण ब्यवस्था ठप

admin

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज का डिस्टिलरी डिवीज़न में उत्पादन बंद

ETV NEWS 24

Leave a Comment