ETV News 24
Other

मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण, नवपदस्थापित एसपी ने किया

मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण, नवपदस्थापित एसपी ने किया

बेतिया/बिहार:-नवपदस्थापित एसपी निताशा गुड़िया ने किया मझौलिया थाने का औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश व सभी पुलिस पदाधिकारियों से किया परिचय पात्र।निर्देशों में ससमय कांडों के सम्बंधित वादों का निष्पादन तथा नियमित गस्ती करने का निर्देश दिया।इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आनन-फानन में यूनिफॉर्म में आये।निरीक्षण के दौरान थाना सम्बंधित कई संक्षिकाओं का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता को कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन का दिया सख्त निर्देश।इस मौके पर उदय कुमार,दरोगा सीके तिवारी, सुनील कुमार,केपी यादव,जमादार,बिपिन शुक्ला,पंकज सिंह,सर्वेश कुमार सहित सभी पुलिस बल व थाना के कर्मी उपस्थित रहे।

Related posts

प्रशासन व भु-माफियायाओं के मिलीभगत से किया गया धान का फसल बर्बाद: माले

ETV NEWS 24

पीला हेलमेट लगाकर स्कूटी चलाने वाले एक युवक ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी है

admin

पतिलार ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन सौजन्य से पतिलार में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

admin

Leave a Comment