ETV News 24
Other

प्रखंड कृषि परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला का किया गया आयोजन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

त्रिवेणीगंज /सुपौल

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि भवन परिसर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया।
कृषि विभाग द्वारा अनुमंडल स्तरीय किसान यंत्रीकरण दो दिवसीय मेला का किया गया शुभारंभ।
किसान यंत्रीकरण मेला का सुभारम्भ अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में सैकड़ों की संख्या में कृषि यंत्र विक्रेताओं ने भाग लिया। इस दौरान SDM, विनय कुमार सिंह, ने उपस्थित किसानों से मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों तक सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य किसान मेला को प्रत्येक अनुमंडल स्तर पर आयोजन करने का निर्णय लियागया है।
ताकि किसान को कृषि यंत्र एवं खेती से संबंधित अन्य सामग्री खरीदने के लिए घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
साथ ही किसान यंत्रीकरण मशीनों में सरकार द्वारा खरीददारी पर सब्सिडी भी दी जाती है।
उनहोंने बताया कि इस कार्यक्रम तहत सभी किसान सहलाकर अपने अपने क्षेत्र में जाकर किसानों को आवश्यक जानकारी दे ताकी सभी किसान सरकारी लाभ ले सके।
वही सहायक तकनीकी प्रबंधन पवन कुमार ने मौसम के दौरान उपजाई जाने वाली मुख्य फसल मसरूम की विशेषता एवं उन में लगने वाले रोग एवं निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
मेले में गेंहू एवं धान काटने की मशीन भी उपलब्ध हो गई है।
साथ ही किसानों को धान कूटने के लिए छोटे मशीन भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।
मोके पर उपस्थित बीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार निराला, मनोज कुमार,S,C,मरीक, सुमन कुमार, चंद्रप्रकाश भगत, अरविंद कुमार,पंकज कुमार,प्रेमप्रकाश,जय शंकर पांडे, बिमल कुमार,मुखिया प्रतिनिधि दिपक कुमार,किसान सहालकार सुनिल कुमार, विमल यादव,जलालुद्दीन, सहित अन्य सैकड़ों किसान मोजुद थे।

Related posts

विदेश से लौटे दो युवकों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका से मचा हडकंप, एक को भेजा गया पीएमसीएच

admin

सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कोटेदार से हुआ विवाद युवको ने तीन महिलाओं के साथ छीटाकशी करते हुऐ सरकारी सम्पति का किया नुकसान

admin

“मधुबनी के जयनगर में कमला नदी में आयी बाढ़ के कारण नदी किनारे खेतों में लगे फसल हुआ बर्बाद@Etv News24”

admin

Leave a Comment