ETV News 24
Other

विशेष छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियो मे मचा हड़कंप

विशेष छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियो मे मचा हड़कंप ।
—– थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे चलाया गया विशेष छापेमारी अभियान ।
— इस दौरान भारी मात्रा मे कच्चे शराब को किया गया नष्ट ।

नौतन ।। शराब कारोबारियो पर नकेल कसने व शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार नौतन थाना पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियो मे हड़कंप मच गया । शनिवार को पुलिस निरीक्षक सह नौतन थानाधयक्ष संजीव कुमार सिंह निराला के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, भेडिहरवा, दुबौलिया सहित अन्य गांवो मे विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस ने देशी चुलाई पंद्रह लीटर शराब को बरामद किया तथा सैकड़ो लीटर शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया है । बताते चले कि बीते तीन पहले पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत शिवराजपुर सनकहिया माई स्थान के पास से दो चोरो की बाईक के साथ 193 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया था इस दौरान एक शराब कारोबारी साजन महतो को जेल की हवा खानी पड़ी । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि शराब के कारोबार मे संलिप्त करोबारियो की पहचान कर अभियान को तेज कर दिया गया है । अभियान मे दरोगा प्रभात समीर, रत्न ॠषिदेव, कन्हैया पासवान,एएसआई सहित पुलिस बल जवान व चौकीदार सामिल थे ।

Related posts

सफाई कर्मी ही कोरोना वायरस के असली योधा है: किरण देवी

admin

बीआरसी में तालाबंदी कर शिक्षकों ने हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया

admin

प्रशिक्षण कार्याशाला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

admin

Leave a Comment