मसौढ़ी बिजली औफिस कार्यलय में बिजली कंपनी का स्थापना दिवस मनाया गया।

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी थाना क्षेत्र बिजली औफिस कार्यलय में बिहार स्टेट पावर होल्हिडंग कंपनी लिमिटेड एवं उसकी अनुषांगिक कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सहायक विधुत अभियंता राजेश कुमार ने विस्तार पूर्वक कंपनी की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार के मुखिया नितिश कुमार का कहना है की हर धर में बिजली योजना को हमने समय से पुरा किया है। और उपभोक्ता बिजली की आपूर्ति से संतुष्ट रहे। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद की अध्यक्ष सुनिता सिन्हा,प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, आर्यभट्ट परिवार मंच के अध्यक्ष डॉ एमके मंगल, अनिल कुमार मिठू,दिपक शर्मा, और मसौढ़ी के गनमान लोग मौजूद रहे।