ETV News 24
Other

किसान महाजागरण में फसल मुआवजा एवं कृषि विकास हेतु संघर्ष का आह्वान

दिनारा /रोहतास

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में बेमौसम बारिश की वजह से खरीफ एवं रबी फसलों की हुई क्षति का मुआवजा सहित कृषि व किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर किसान महाजागरण पंचायत के बैनर तले बैठक आयोजित हुई ।बैठक की अध्यक्षता ज्वाला प्रसाद जबकि मंच संचालन मनोज पटेल व रामबचन पाण्डेय ने किया । किसान महाजागरण पंचायत में दलीय सीमा से परे विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं समेत पैक्स अध्यक्षों व क्षेत्र के मुखिया गणों ने हिस्सा लिया।सभी लोग एक स्वर में किसानों के प्रति चट्टानी एकता का परिचय दिया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बेमौसम बरसात से हुए धान की फसल की भारी क्षति के बावजूद सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में ज्वाला प्रसाद सिंह ने कहा कि दिनारा क्षेत्र मे असामयिक वर्षा से धान एवं गेहूं की फसलों की भारी क्षति हुई है ।इसके बावजूद कृषि विभाग द्वारा बगैर स्थल निरीक्षण किए फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट करना कि फसलों की कोई क्षति नहीं हुई है।यह किसानों के साथ घोर अन्याय है। प्रदेश राजद महासचिव डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने नए सिरे से असामयिक वर्षा से खरीफ एवं रबी फसलों के नुकसान का आकलन जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम से कराए जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे कहा कि अगर किसानों के फसल क्षति का समुचित मुआवजा और नए सिरे से क्षति आकलन रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। इसके लिए उन्होंने किसानों को संगठित व एकजुट होकर कृषि एवं किसान हित में संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया ।समाजवादी नेता कन्हैया शर्मा ने भी पंजाब एवं हरियाणा के किसानों की तरह जाति पार्टी एवं दल से ऊपर उठकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया ।बैठक में प्रखंड के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्षों ने भी एक स्वर से किसान हित में भरपूर सहयोग एवं समर्थन देने की घोषणा की ।बैठक में क्षेत्र के किसानों की तमाम समस्याओं यथा खाद बीज पानी बिजली आदि के लिए संघर्ष मोर्चा गठित की गई। किसानों को एकजुट एवं जागृत करने के लिए गांव एवं पंचायत स्तर पर किसान महा जागरण अभियान भी चलाने की रूपरेखा एवं रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कृषि व किसान हित में 5 प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें फसल क्षति प्रभावित किसानों का ऋण माफ करने एवं मालगुजारी पर राहत, फसल क्षति का मुआवजा, खाद बीज की उपलब्धता, डीजल अनुदान की राशि में बढ़ोतरी आदि मांगे शामिल हैं ।बैठक में किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र एक प्रतिनिधिमंडल के जरिए क्षेत्रीय सांसद ,विधायक, कृषि मंत्री, कृषि पदाधिकारी व जिलाधिकारी रोहतास को भी देने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्षेत्रीय विधायकों से भी सदन में दिनारा रोहतास के किसानों की फसल की क्षति से संबंधित सवाल विधानमंडल में उठाने की अपील की गई।इस मौके पर दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता ,तारकेश्वर सिंह जनार्दन सिंह ,प्रभाकर नारायण सिंह, यदुवंश राय, भरत सिंह ,श्री राम सिंह ,राज नारायण सिंह ,अरुण सिंह, बच्चन चौबे ,चितरंजन दुबे, जनार्दन सिंह मुखिया रंजय कुमार सिंह, मुरली धर दुबे, पारसनाथ राय, तारकेश्वर सिंह ,पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, दशरथ सिंह, राजू सिंह, मंटू कुमार, अखिलेश पाण्डेय, कुंज बिहारी सिंह, भरत सिंह, गुप्तेश्वर पाण्डेय,गौरी शंकर सिंह, दीप नारायण सिंह, सरोज तिवारी, शशिकांत तिवारी, मुन्ना ठाकुर, नौशाद खान सहित भारी संख्या में विभिन्न गांवों से आए किसानों ने भाग लिया।

Related posts

बेगूसराय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनी जयंती

ETV NEWS 24

काराकाट मे चोरो ने मचाया उत्पात,दो घरो से चुराए 8 लाख की सम्पति

ETV NEWS 24

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कारवाई नही

admin

Leave a Comment