भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज बेगूसराय में भी धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं सदर एसडीएम संजीव चौधरी सहित वरीय पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। लेकिन स्थानीय कुछ समाजसेवियों के द्वारा प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए गए तथा राजेंद्र बाबू के नाम को सदर अस्पताल से हटाने का विरोध किया गया, और इसी बात को लेकर दर्जनभर समाजसेवी समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप एक दिवसीय धरने पर बैठ गए। दरअसल पूर्व में बेगूसराय सदर अस्पताल का नाम देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल बेगूसराय था ,लेकिन हाल के दिनों में सदर अस्पताल के बोर्ड से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का नाम हटा दिया गया और इसी बात पर समाजसेवी तथा स्थानीय लोग खासे नाराज हैं । हालांकि इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिना किसी सरकारी अनुशंसा के राजेंद्र बाबू का नाम सदर अस्पताल के बोर्ड में लिख दिया गया था और अब मिटा भी दिया गया लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए विभाग को इस मामले से अवगत कराया गया है और अब विभाग के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
previous post