ETV News 24
Other

काराकाट मे चोरो ने मचाया उत्पात,दो घरो से चुराए 8 लाख की सम्पति


रोहतास/बिहार
काराकाट के धर्मागत परसी गाव से एक फौजी समेत दो घरो का ताला तोड़ कर कपडे सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 8 लाख की सम्पति चुराकर ले भागे ।घर मालिक रिटायर फौजी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिलिगुडी रहते थे ।जबकि विनोद तिवारी का छोटा भाई परिवार के साथ सो रहे थे । अलमीरा का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे सोने चांदी का सारा जेवर व कीमती साड़ी आदि सामान के साथ एक दूसरे कमरे में रखा दो बक्सा लेकर निकल चुके थे। गांव के बधार में खाली बक्सा एक सोने की अंगूठी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी परिवार के आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज हो पाएगी। वैसे छानबीन जारी है।

Related posts

पत्रकार का मोबाइल लूटने वाला लूटेरा निकला ,,पुलिस वाले का बेटा ,,दो लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

admin

15 साल नही महागठबंधन को केवल पांच साल चाहिए–उपेंद्र कुशवाहा

admin

शिविर आयोजित कर मजदूरों का किया निबंधन

admin

Leave a Comment