ETV News 24
Other

काराकाट मे चोरो ने मचाया उत्पात,दो घरो से चुराए 8 लाख की सम्पति


रोहतास/बिहार
काराकाट के धर्मागत परसी गाव से एक फौजी समेत दो घरो का ताला तोड़ कर कपडे सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 8 लाख की सम्पति चुराकर ले भागे ।घर मालिक रिटायर फौजी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिलिगुडी रहते थे ।जबकि विनोद तिवारी का छोटा भाई परिवार के साथ सो रहे थे । अलमीरा का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे सोने चांदी का सारा जेवर व कीमती साड़ी आदि सामान के साथ एक दूसरे कमरे में रखा दो बक्सा लेकर निकल चुके थे। गांव के बधार में खाली बक्सा एक सोने की अंगूठी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी परिवार के आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज हो पाएगी। वैसे छानबीन जारी है।

Related posts

जिला अधिकारी द्वारा दिए गये आदेश सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निपटारा करें

admin

शिक्षकों द्वारा जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन मिला पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार का

admin

गाली देने से मना करने पर लोहे के रड से मारपीट कर पति-पत्‍नी व बहू को किया घायल, नामजद प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment