समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक के समीप पुलिस ने सोमवार देर रात एक उजले रंग की स्कॉर्पियो वाहन पर सवार हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. जबकि, तीन अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. पकड़े गये आरोपितों की पहचान हथौड़ी थानाक्षेत्र के बंधार गांव के सुकन यादव के पुत्र वैद्यनाथ यादव और खानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर निवासी वैद्यनाथ राय के पुत्र विपिन कुमार के रूप में बताई गई है।आरोपितों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल बरामद किया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान देर रात जितवारपुर चांदनी चौक के समीप पुलिस टीम ने सड़क किनारे एक स्कार्पियो पर सवार कुछ लोगों को देखा संदिग्ध परिस्थिति में देखा. पुलिस को देखते ही उक्त वाहन पर सवार लोग बाहर निकल कर भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा।जांच क्रम में एक व्यक्ति के पास कमर से पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह झिल्ली चौक के समीप एक बारात में आये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. वाहन की जांच की जा रही है।