ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एसएफआई का 53 वां स्थापना दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

एक दूसरे को केक खिलाकर संघर्ष के रास्ते चलने का लिया संकल्प

समस्तीपुर मे भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई का स्थापना दिवस जिला कार्यालय शहीद लाल बहादुर राय स्मारक भवन पर धूमधाम से मनाया गया।
इसकी शुरुआत संगठन का झंडोत्तोलन कर किया गया।झंडोत्तोलन जिला मीडिया प्रभारी विपिन कुमार ने किया।छात्रों ने स्वाधीनता जनवाद समाजवाद जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है आदि नारे भी लगाए।उसके बाद संगठन के जिला मंत्री छोटू कुमार भारद्वाज ने केक काटकर सभी साथियों को खिलाया।
इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य रूपेश कुमार,गुंजन कुमार,विकास कुमार,नीरज निराला,संतोष कुमार महात्मा,अभिषेक कुमार,प्रकाश कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

मोरवा
भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा प्रखंड अंतर्गत कृष्णा चौक स्थित एक निजी संस्थान में अपना 53 वां स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर जिलाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया।वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए संयुक्त जिलामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि अध्ययन संघर्ष और बलिदान के आज 52 साल बीत गया।एसएफआई एक ऐसा छात्र संगठन है जिसने भारतीय छात्रों को अपने अधिकारों के लिए स्वाधीनता जनवाद समाजवाद नारें के साथ लड़ना सिखाया।एसएफआई ही ऐसा छात्र संगठन है जो स्थापना काल से ही शिक्षा के लिए हमेशा छात्रों के संघर्ष में उनके साथ खड़ा रहा है।वर्तमान समय में भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 लाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।नई शिक्षा नीति लागू होने से शिक्षा के निजीकरण को बधावा मिलेगा।ऐसी शिक्षा नीति लागू होने से शिक्षा काफी महंगी हो जाएगी।जिससे गरीब छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।मौके पर विकाश कुमार,प्रिंस कुमार, अंशु कुमारी,नासरीन, काजल, कामिनी, भारती,कोमल, सूरज, रोहित, सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

दलसिंहसराय

भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस ऐतिहासिक अवसर पर छात्र नेता कुंदन कुमार के नेतृत्व में छात्रों द्वारा केक काटा गया। छात्रों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर स्वाधीनता जनवाद समाजवाद के नारों को बुलंद करने का शपथ लिया।
मौके पर छात्र नेता ऋषिकेश कुमार,विकाश यादव,अरसद आलम ,आलोक गुप्ता,आनंद प्रकाश ,अनिकेत यादव , जिलानी आलम,सर्वेश कुमार, कुन्दन कुमार, सिदार्थ कुमार ,राहुल प्रियदर्शी , रोहित कुमार , धनन्जय कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

भारत में भूख की चिंताजनक स्थिति

ETV News 24

अभाविप ने राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर किया पोस्टर का विमोचन

ETV News 24

हमीद फाउंडेशन ने डिहरी प्रेस क्लब को भेजा बधाई संदेश

ETV News 24

Leave a Comment