ETV News 24
Other

कर्पूरी ठाकुर ने समाज को दिशा दी , वह आज भी प्रासंगिक है , ‘उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजे सरकार’

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 जयंती पर बुधवार को नगर के कर्पूरी चौक स्थित राजद कार्यालय व डाक बंगला सामुदायिक भवन परिसर में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग अलग समारोह आयोजित की गई ।

डाकबंगला सामुदायिक भवन परिसर में स्थानीय राजद विधायक रेखा देवी की मौजूदगी में राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ब्रजनंदन सहाय व कर्पूरी चौक स्थित राजद कार्यालय में राजद नेता लाला यादव की अध्यक्षता में जयंती समारोह आयोजित की गई ।

मौके पर वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि गरीबों व दलितों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जटिल प्रस्थितियों में ज्ञान अर्जित कर देश और समाज को जो दिशा दी है वह आज भी प्रासंगिक है । समारोह का संचालन कर रहे राजद नेता सुनील सम्राट ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बहुयामी प्रतिभा के धनी थे वे व्यक्ति नहीं विचार थे ! उन्होंने दलितों व पिछड़ों को अपने हक़ अधिकार के प्रति जागरूक किया ! वक्ताओं ने एक स्वर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने व उनकी जयंती पर एक दिन की सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की !

इसके पूर्व सभी ने कर्पूरी चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ! मौके पर राजद नेता अनिल यादव , मिथलेश कुमार मंडल , लाल बिहारी प्रसाद , पूर्व प्रमुख इंदु देवी , राधिका देवी , पूर्व मुखिया सबुजा चौधरी , युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सुमन , गुड्डू मलिक , पंकज कुमार , राजेश पासवान , विजय ठाकुर , श्रीठाकुर , अशोक यादव , रामउचित चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

Related posts

“मसौढ़ी में भूखे प्यासे यूपी व एमपी के इन गरीब परिवारों को ईटीवी न्यूज24की पहल का असर,@# Etv News 24”

admin

लॉक डाउन का दुसरा पक्ष: प्रदूषण कम होने से तापमान नियंत्रित

admin

बैंक कैंपस से ₹ 58 हजार लेकर भागे बदमाश

ETV NEWS 24

Leave a Comment