ETV News 24
Other

वतन के इतिहास को मिटाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार – पप्‍पू यादव , एनआरसी व सीएए के खिलाफ जारी धरना को किया संबोधित

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

केंद्र सरकार अपने वतन के इतिहास को मिटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन उसके प्रयास को किसी भी हाल में देश की जनता सफल नहीं होने देगी। उक्‍त बातें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्‍पू यादव ने स्थानीय मलकाना मोहल्ला स्थित रेलवे गुमटी रोड में संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून व सीएए के खिलाफ बीते एक सप्ताह से जारी अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए मंगलवार की रात कही। इस मौके पर उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र में पहली बार ऐसी सरकार सतासीन हुई है जो विचारधारा की लडाई में विश्‍वास नहीं करती,बल्कि भिन्‍न विचारधारा होने पर उसे खत्‍म करने का प्रयास कर रही है। वह भारतीय तहजीब व संस्‍कृति पर हमला कर रही है। देश के मूलवासी, आदिवासी व कमजोर को चुनौती दे रही है। उन्‍होंने सूबे के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप गाया कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह का विरोध करने की हिम्‍मत उनमें नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वे मरते दम तक एनआरसी व सीएए के खिलाफ लडाई जारी रखेगें। धरना को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्‍यक्ष उमेर खान उर्फ टिका खान, पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, पटना विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ के अध्‍यक्ष मनीष कुमार यादव समेत अन्‍य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर अकलियत के नेता मो. मसूद रजा , महेंद सिह अशोक,छोटी इराकी,शिलू बाबा, मृत्‍युजंय पेरियार, विशाल केसरी समेत अन्‍य लोग मौजूद थे।

Related posts

शिविर में जाने से कतरा रहे हैं अधिकारी

admin

तारेगना नदवां स्टेशनों के बीच टूटा था ट्रैक लाल गमछा दिखा दो युवकों ने रुकवा ट्रेन

admin

कोआथ में निर्धनों को खाद्य सामग्री बांटी

admin

Leave a Comment