ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार के पांच जिलों में बनेंगे छह आरओबी, 391 करोड़ रुपये की मंजूरी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

राज्य के पांच जिलों में 391.21 करोड़ रुपये की लागत से छह आरओबी का निर्माण कराया जायेगा। इनमें से पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और लखीसराय जिले में एक-एक आरओबी जबकि बक्सर जिले में दो आरओबी स्थापित किये जाने हैं। इन सभी आरओबी के निर्माण का मूल उद्देश्य वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है। फिलहाल जिस जगह पर आरओबी बनेगा वह रेलवे लेवल क्रॉसिंग है। ऐसे में ट्रेन गुजरने पर वाहन को लेवल क्रॉसिंग पर रुकना पड़ता है। आरओबी के निर्माण के बाद गाड़ियों को ट्रेन गुजरते समय रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।सूत्रों के मुताबिक आरओबी का निर्माण केंद्र सरकार के सहयोग से किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके निर्माण पर खर्च होने वाली राशि को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पटना जिले के दानापुर-फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग की जगह एप्रोच रोड समेत आरयूबी के निर्माण पर करीब 86 करोड़ 57 लाख 82 हजार रुपये की लागत आयेगी। इसमें से राज्यांश की राशि 71 करोड़ 33 लाख 41 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति पथ निर्माण विभाग द्वारा दे दी गयी है।औरंगाबाद जिले के नवीनगर-कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन के बीच नवीनगर रेलवे यार्ड पथ पर लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर एप्रोच रोड के साथ आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 55 करोड़ 72 लाख 39 हजार रुपये है। इसमें से पथ निर्माण विभाग ने राज्यांश 286.829 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर-नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन के बीच समपार स्थल पर आरओबी के निर्माण पर करीब 481.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका राज्यांश 227.546 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है। लखीसराय जिले के किऊल-बंशीपुर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग स्थल पर आरओबी के निर्माण पर 672.912 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें राज्यांश 354 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है।सूत्रों के अनुसार, लगभग 574.4454 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर जिले के डुमरांव-वरुणा रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग को बदलने के लिए आरओबी का निर्माण किया जाएगा। बक्सर जिले के रघुनाथपुर-ट्विनीगंज रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी के निर्माण की लागत 761.899 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसकी 499.53 करोड़ रुपये की राज्य हिस्सेदारी को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है।

Related posts

समस्तीपुर जिला के पूसा के चकहाजी में जीविका दीदियों के बीच मधुमक्खी बक्सा वितरण

ETV News 24

समस्तीपुर:लालू प्रसाद ने जीती लंबी लड़ाई, माले ने किया स्वागत:सुरेंद्र

ETV News 24

किसान आंदोलन को लेकर NSUI की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment