ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के पूसा के चकहाजी में जीविका दीदियों के बीच मधुमक्खी बक्सा वितरण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के पलक जीविका मधु उत्पादक समूह
चकहाजी के सभी प्रशिक्षित जीविका दीदी सदस्यों को एल एच एस प्रियंका कुमारी की उपस्थिति में राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजनान्तर्गत सभी इक्कीस सदस्यों को प्रति सदस्य दस दस बक्से छाता सहित एवं निष्काषन यंत्र के साथ वितरण किया गया !
मुख्य अतिथि के रूप में मधुमक्खी बक्सा वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित गणेश कुमार ने सभी प्रशिक्षित जीविका सदस्यों को मधु उत्पादन करने एवं उसे बाजारों में बेचने तक सारी जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह से जो भी मधु का उत्पादन होगा उस सभी उत्पादन को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और अन्य कम्पनी यहाँ आकर ले जाएगी जिससे दीदियों को मधु बेचने में भी कोई परेशानी नहीं होगी !
विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी समस्तीपुर ने मधुमक्खी पालन योजना पर सरकार के द्वारा दी जा रही अनुदान एवं रख रखाव के बारे में जानकारी दी !
मौके पर जीविका के एस डी प्रबंधक मनोज रंजन, नॉन फॉर्म मैनेजर शिवांगी, एल एच एस राजीव कुमार, सी सी रूबी कुमारी, रूबी गुप्ता, बुक कीपर अशेस्वर सिंह, सी एम मंजू देवी, समूह के अध्यक्ष गुड़िया कुमारी, सचिव सविता कुमारी, कोषाध्यक्ष नसीमा खातून, समाजसेवी राकेश कुमार सहित सभी समूह के सदस्य मौजूद थे !

Related posts

पर्यटन विभाग के सचिव ने किया निरीक्षण

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन नेहरू पार्क का किया मुआयना

ETV News 24

दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए जुटी भीड़

ETV News 24

Leave a Comment