ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

जीविका दीदीयों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, ग्राम संगठन के दीदीयों को दिया गया सुझाव

करगहर/ रोहतास

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को सेंदुआर पंचायत के पनैली गांव में जीविका दीदीयों के द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें ग्राम संगठन के दीदीयों को मतदान संबंधित आवश्यक सुझाव दिया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी अजीत कुमार ने जीविका दीदीयों को मतदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जीविका दीदीयों को स्वच्छ मतदान करना होगा। अगर किसी प्रकार का कोई भी आप लोगों पर दबाव बनाता है तो प्रखंड कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर पर नोडल पदाधिकारी को सूचित करें। वहीं इस दौरान जिस मतदाता का उम्र 85 वर्ष से अधिक हो या कोई भी मतदाता दिव्यांग हो तो उसे घर पर ही मतदान कराया जायेगा। स्वच्छ मतदान करने हेतु जीविका दीदीयों ने हाथ में तख्ती लेकर विभिन्न जगहों पर ” आओ मिलकर करें मतदान ” के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किये। वहीं इस दौरान दीदीयों ने स्वच्छ मतदान करने को लेकर शपथ ली।
मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक अशोक कुमार अमर , सामुदायिक समन्वयक अजय कुमार , यमुना प्रसाद , बुक कीपर, कम्युनिटी मोब्लाईजर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

सांस्कृतिक कार्यक्रम से होता है युवाओं मे मानसिक व शारीरिक विकास- विवेक पांडेय सोनू

ETV News 24

सरकारी प्रोपेगेंडा साबित हो रहा जन- संवाद कार्यक्रम, जन- संवाद की जगह हो रहा निज संवाद

ETV News 24

सासाराम मंडल कारा में क्वारंटाइन वार्ड, बिक्रमगंज उपकारा में क्वारंटाइन जेल

ETV News 24

Leave a Comment