ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सरकारी प्रोपेगेंडा साबित हो रहा जन- संवाद कार्यक्रम, जन- संवाद की जगह हो रहा निज संवाद

जन संवाद कार्यक्रम साबित हो रहा निज-संवाद सिर्फ दिखावा कर रहा जिला प्रशासन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर– बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर राज्य के सभी जिलों के चयनित पंचायत में आम जन से जुड़े समस्याओं के निदान के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से जुड़े जिले तथा प्रखंड के सभी पदाधिकारी गण की मौजूदगी में लोगों की जन समस्या को सुनने तथा उसके निदान के लिए आयोजित कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है। दिनांक 23 नवंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार के दिन समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कुंडल एक पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित था परंतु प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह सरकारी कार्यक्रम मैं उपस्थित होने के कारण जन संवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक जिला अधिकारी अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक जिला अधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला श्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावा उपस्थित अन्य पदाधिकारी एक स्वर में बिहार सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी देते जन संवाद कार्यक्रम में नजर आए। जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत के आम जन अपनी समस्या को लेकर हाथों में शिकायत का आवेदन ले अपने मौके का इंतजार करते रह गए। महज 2 घंटे चले जन संवाद कार्यक्रम में जितनी देरी पदाधिकारी के आने में हुई,उतनी जल्दी उन्हें जल्दी उन्हें कार्यक्रम स्थल छोड़कर जाने की रहीं। कुल मिलाकर जन संवाद कार्यक्रम- कार्यक्रम के नाम पर आगामी चुनावी वर्ष में राज्य सरकार का चुनावी प्रोपेगेंडा साबित हो रहा है, जिन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं । मौके पर पंचायत के मुखिया चंद्रमणि सिंह, प्रखंड समिति प्रमुख बिरजू साहू एवं पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

पटना के विक्रम अंतर्गत तिल्लू चौक में क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशी के द्वारा होटल का किया गया शुभारंभ

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के रामबाबू चौक स्थित रालोजपा नगर कार्यालय पर रालोजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय पशुपति कुमार पारस का जन्मदिन केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ETV News 24

अज्ञात बैखोफ अपराधियों ने की निर्मम हत्या

ETV News 24

Leave a Comment