ETV News 24
Other

स्लम बस्ती में नुक्कड़ नाटक “इंद्रधनुष के सात रंग”के माध्यम से टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

मधेपुरा/बिहार

नीरज कुमार ,बिहार हेड

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टिकाकरण जागरूकता अभियान के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो पटना के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति पटना व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में मधेपुरा सदर समेत जिले के कुल सात प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मसौढ़ी पटना की चर्चित नाट्य संस्था जागृति कला मंच के कलाकारों ने इस दौरान नुक्कड़ नाटक “इंद्रधनुष के सात रंग” का बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। दल के कलाकारों ने गीत संगीत व नाट्य रुपांतरण के माध्यम से टीकाकरण को माता व शिशुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि टीकाकरण सुरक्षित जीवन के लिए कितना आवश्यक है। टीका नहीं लगवाने से क्या नुकसान हो सकता है। इस बाबत नाटक के निर्देशक सह जागृति कला मंच के सचिव रंगकर्मी अरविंद कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के तहत सभी छूटे हुए बच्चे और गर्भवती माताएं जिनका संपूर्ण टीकाकरण जन जागरूकता के अभाव तथा अन्य कारणों से नहीं हो पाया है उनका संपूर्ण टीकाकरण इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा इस दौरान ग्वालवारा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकारों में अरविंद कुमार, उपेंद्र प्रसाद, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नंदकिशोर नंदू, बबलू कुमार, राजेश कुमार, अवधेश कुमार, विजय कुमार व मनीष कुमार महुआ मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर स्थित हाई स्कूल पर कोरोना वायरस को लेकर मुखिया अर्चना देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई

admin

बिहार के समस्तीपुर में होटल व्यवसाई ने अपने ही अपहरण की रची साजिस, पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में सुभाषचंद्र बोस की जयंती अयोजित की गई।

admin

Leave a Comment