ETV News 24
Other

बिहार के समस्तीपुर में होटल व्यवसाई ने अपने ही अपहरण की रची साजिस, पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

बिहार के समस्तीपुर जिला के बंगाली टोला से एक बड़ी खबर यह है की सुजीत कुमार सिंह इसका घर समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शिरो पट्टी गांव है रविवार 11:30 बजे रात्रि में अपने लाइन होटल मानसरोवर जो खानपुर में है उसे बंद करके घर के लिए रवाना हुआ और 12:30 बजे रात्रि में समस्तीपुर बंगाली टोला स्थित एसएस पैलेस होटल में 309 नंबर का कमरा बुक किया अपने नाम से और अगले दिन नो 9:30 बजे अपने घर के लोगों को फोन करके कहा कि मेरा अपहरण हो गया है और अपराधी मुझे लखीसराय ले आया है यह लोग मुझसे कह रहा है कि अपने घर के लोगों से ₹1000000 मांगो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा घर के लोगों ने इसकी जानकारी खानपुर थाना को दी 10:00 बजे दिन में खानपुर थाना सक्रिय हुआ और उसने समस्तीपुर सदर डीएसपी को इसकी सूचना दिया सूचना मिलते ही डीएसपी प्रीतीश कुमार ने एक टीम का गठन किया और कार्रवाई शुरू हुई। मोबाइल लोकेशन से पता चला कि जिस नंबर से घर के लोगों को फोन जा रहा है उसका टावर लोकेशन समस्तीपुर बंगाली टोला एसएसओ पोर्टल के इर्द-गिर्द बता रहा है अपहृत युवक सुजीत कुमार सिंह अपने मोबाइल से एक तस्वीर खींच कर अपनी पत्नी के व्हाट्सएप पर भेजा जिसमें वह रोता दिख रहा है पुलिस को मिली वह फोटो तो फोटो के बैकग्राउंड से किसी होटल का तस्वीर लग रहा था। पुलिस पूरी टीम के साथ संध्या 5:00 बजे करीब एस एस होटल में छापेमारी के लिए पहुंच गए तो होटल के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा तो सुजीत कुमार सिंह रात्रि के 12:30 बजे के करीब अपनी बाइक को नीचे लगा कर होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा और अपने नाम से एक कमरा बुक कराया पुलिस बुक किए हुए कमरा में गई तो सुजीत कंबल ओढ़ के बेड पर सोया हुआ था पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लाई जहां सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने पत्रकारों को पूरी घटना के विषय में बताया पुलिस ने बताया कि सुजीत कुमार ने किस तरह अपने ही अपहरण का साजिश रची पुलिस उसे परिजन से मिलाकर जांच कर रही है।

Related posts

पीडिता ने लगाई न्याय की गुहार थानेदार ने किया टालमटोल।

admin

मुख्यमंत्री राहत कोष में किया गया अंशदान

admin

17 दिसंबर को सीएम के आने की संभावना ,जिला प्रशासन तैयारी मे जुटी

admin

Leave a Comment