ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने कहा जल्द बनेगा भोला टॉकीज रेलवे गुमटी फ्लाईओवर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही समस्तीपुर में स्थानीय सांसद सक्रिय हो गये हैं. गुरुवार की रात करीब 11 बजे अचानक भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पहुंचे और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।सांसद प्रिंस राज करीब 10 मिनट तक रेलवे कियोस्क पर रुके. आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द फ्लाईओवर निर्माण की मांग की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब बिहार और केंद्र दोनों जगह एनडीए की सरकार है. कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं, जिन्हें दूर कर जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा।इसमें कहा गया कि मुक्तापुर रेलवे स्टॉल पर निर्माण एजेंसी में बदलाव हुआ है, जिससे काम में देरी हो रही है. नई कार्य एजेंसी अब अपनी जरूरत के हिसाब से नया डीपीओ बनायेगी और वहां निर्माण कार्य शुरू होगा।करीब दो दशक से लोग शहर के भोला टॉकीज रेलवे शेड पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे हैं। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने पुल निर्माण की मंजूरी दी थी. प्रारंभ में पुल का निर्माण रेलवे निर्माण विभाग द्वारा किया जाना था।बाद में इसकी कार्य एजेंसी बदल दी गई और जिम्मेदारी राज्य सेतु निगम को दे दी गई. लेकिन, बार-बार डीपीओ बदलने के कारण पुल को अब तक मंजूरी नहीं मिल पायी है. नतीजा यह है कि पुल का निर्माण अधर में लटक गया है. फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने रेलवे मुख्यालय हाजीपुर को डीपीआर सौंप दिया है. पुल के निर्माण के लिए करीब 40 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

Related posts

शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने काला बिल्ला लगाकर नई पेंशन योजना एनपीएस योजना का विरोध जताया

ETV News 24

गौशाला में आग लगने से तीन पशु झुलसे

ETV News 24

मेडिपार्क अस्पताल में आयोजित होगा दो दिवसीय मुफ़्त घुटना और कुल्हा कैंप

ETV News 24

Leave a Comment