ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने काला बिल्ला लगाकर नई पेंशन योजना एनपीएस योजना का विरोध जताया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : गुरुवार को स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन (एनएमओपीएस) की बिहार इकाई के आह्वान पर महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सम्मानित सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर नयी पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन योजना मुहिम की सफलता हेतु एकजुटता का परिचय दिया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 शकील अख़्तर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय की सामाजिक विभीषिका को देखते हुए भावी जीवन की सुरक्षा हेतु पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना आवश्यक महसूस होता है। अपने कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार को अविलंब इसे लागू कर देनी चाहिए। संघ के सचिव डॉ0 संजीव कुमार साह ने कहा कि नयी पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ धोखा है। पुरानी पेंशन व्यवस्था में ही कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित है। सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कर्मियों के हित में इसे यथाशीघ्र लागू करना चाहिए। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री सोहित राम, डॉ0 धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ0 अपूर्व सारस्वत, डॉ0 सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ0 राजकिशोर, अनूप कुमार आदि, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रभात रंजन, सचिव वीरेन्द्र कुमार, विजय कुमार, अंकित मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Related posts

सैदपुर में भाजपा चकमेहसी मंडल कार्यसमिति का बैठक का आयोजन किया गया

ETV News 24

विधानसभा मार्च में ताजपुर से छात्र-नौजवानों का जत्था पटना रवाना

ETV News 24

समस्तीपुर :छात्र – शिक्षक- कर्मचारी के लिए महाविद्यालय व विद्यालय में नि:शुल्क टीकाकरण की गारंटी करे सरकार – आइसा

ETV News 24

Leave a Comment