ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नीतीश कुमार कठपुतली मुख्यमंत्री

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर सिरोंपट्टी गांव में बीते 27 अगस्त को हुए स्वर्ण व्यवसायी सह बीजेपी नेता रघुवीर साह उर्फ नत्थू स्वर्णकार की हत्या को लेकर बीजेपी नेताओं का दौड़ा लगातार जारी है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक बीजेपी नेता के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल समस्तीपुर सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के रबर स्टैंप के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें जो आदेश मिलता है वह उसके अनुरूप कार्य कर रहे हैं, संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के नेता नीतीश कुमार को चने के झाड़ पर चढ़ाकर लाल किले के गुंबद पर झंडा फहरवा रहे हैं, लेकिन सच यह है और राजद के नेता भी इस बात को जान रहे हैं की चने के झाड़ पर चढ़ाकर इनसे झंडा पहरवाते रहो और खुद को सभी घोटाले से बचाते रहो  वही तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बिहार दौरे को लेकर पूछेे गये  सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाल किले के गुंबद पर झंडा फहराने का इतना शौक है और उनके सामने केसीआर उम्मीद कर रहे थे कि नीतीश कुमार उनके सामने बैठ जाएंगे। जबकि नीतीश कुमार खड़े होने के लिए ही महागठबंधन के साथ गये हैंं। केसीआर और उनका पूरा परिवार फंसा हैै, यहां भी लोग फंसे हैं और उनको बचाने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं। केसीआर के बिहार आने का उद्देश्य था कि नीतीश कुमार उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में सकारते और नीतीश कुमार इस उम्मीद में थे कि केसीआर उनके प्रधानमंत्री के रूप में घोषणा करेंगे। यह जो 24 प्रधानमंत्री मिलकर आपस में रिसर्च कर रहे हैंं। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार सह भाजपा नेता की हत्या में शामिल अपराधियों को सदर डीएसपी एवं खानपुर पुलिस बचाने का काम कर रही है, जबकि थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के बाद भी वो केस को प्रभावित करने के लिए रोज़ थाना पर बैठ रहा है ये कैसा लाइन हाजिर हैैैै, पुलिस अधीक्षक इसका जवाब दें। 7 सिंतबर तक हत्यारे को पुलिस ने नही पकड़ा तो भाजपा 8 सिंतबर को समस्तीपुर समाहरणालय पर सरकार और पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का काम करेगी। मौके पर रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, विधान पार्षद डॉ0 तरुण कुमार, सुशील चौधरी, जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, रामसुरण सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, विमला सिंह, मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, प्रभात ठाकुर आदि नेता मौजूद थे।

Related posts

ज्योतिबा फुले का जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया

ETV News 24

बरही गांव के लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश जमी पर नही हुआ विकास लापरवाह बने है जिम्मेदार

ETV News 24

डी एम व एस पी ने होने वाले 3 नव0 के चुनाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment