ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में पूर्व जिला पार्षद व राजद नेता रंजीत राय की मौत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव के पास पूर्व जिला पार्षद और राजद नेता रंजीत राय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई हैं. उनके दोस्त मोहनपुर गांव निवासी सुनील कुमार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है. इलाके में जहरखुरानी की चर्चा जोरों पर है।रंजीत राय और सुनील सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले. घटनास्थल पर एक बाइक भी मिली. मृतक रंजीत मुसरीघरारी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के निवासी थे. हालांकि, रंजीत राय के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।
घटना उस वक्त हुई जब जिप सदस्य और पूर्व राजद नेता अपने सहयोगी सुनील के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी बीच रात करीब 11 बजे लोगों ने उन्हें हरपुर एलौथ गांव के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मुसरीघरारी थाने की पुलिस उन्हैं उठाकर सदर अस्पताल ले गयी. डॉक्टरों ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया।वहीं सुनील को लोग निजी अस्पताल ले गए हैं. रंजीत राय की मौत किस कारण से हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।उधर, लोगों के बीच चर्चा है कि पूर्व जिला पार्षद को जहर दिया गया है. हालांकि यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि हरपुर एलौथ के कुछ युवकों ने सड़क किनारे दोनों को देख कर गश्ती दल को सूचना दी थी. जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

Related posts

सैदपुर पंचायत के वार्ड 3 में आग लगने से एक घर जलकर राख

ETV News 24

शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों के बीच हुई नशामुक्ति सदभावना मैच मे शिक्षकों ने आठ विकेट से मैच जीता

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने 8 अपराधियो को भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा, बड़ी लूट की घटना को किया विफल

ETV News 24

Leave a Comment