ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों के बीच हुई नशामुक्ति सदभावना मैच मे शिक्षकों ने आठ विकेट से मैच जीता

कोचस /रोहतास/अजय कुमार

कोचस उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित एक दिवसीय शिक्षक बनाम जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच में शिक्षकों ने दो विकेट से मैच जीतने में कामयाब रहे।मैच दोनों टीमों के बीच 14 ओवर का हुई।
पहले टांस जीतकर शिक्षकों ने जन-प्रतिनिधियों को खेलने के लिए आमंत्रित किया। जनप्रतिनिधियों के कप्तान कोचस पैक्स अध्यक्ष सुनील दूबे व रामप्रवेश सिंह ने ओपनिंग करने उतरे। लेकिन बीना खाता खोले ही कप्तान आउट हो गए। जनप्रतिनिधि टीम के तरफ से निर्धारित नौ विकेट पर 107 रन बनाए। कप्तान चंदन व उपकप्तान विनय पांडेय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती आठ ओवर मे ही 71 रन की सझेदारी बनाते हुए जीत मजबूत नींव रख दी। शिक्षक इलेवन ने पांच ओवर पहले ही आठ विकेट से मैच जीत लिया। शिक्षक इलेवन के कप्तान चंदन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच मिला। उन्होने 45 रन एवं एक विकेट लिया था। इससे पहले कोचस पूर्वी के जिला पार्षद नीलम देवी व कोचस थानाध्यक्ष आमोद कुमार शिक्षक संघ रोहतास जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा हाथ उठाकर नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।मैच का आयोजन पैक्स अध्यक्ष सुनील दूबे व टेट स्टेट शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय पांडेय द्वारा किया गया था। अंपायर के रूप में संतोष कुमार व लालबाबु व कमेंटेटर के रूप में सोनू शर्मा, पंकज कुमार, प्रमोद पटेल ने किया। मौके पर मुखिया विकास तिवारी,बीडीसी जामवाल सिंह, मन्ना कुमार पांडेय, संजय पांडेय, रामनाथ सिंह,आलोक कुमार, बृजकिशोर चौबे,सुरेन्द्र दूबे,अजय कुमार , संजय तिवारी, मलिक पासवान, सजाऊ दूबे आलोक कुमार सुनील,रत्न सिन्हा, मुन्ना पासवान आदि थे।

Related posts

सब्जी उत्पादक किसानों के विभिन्न समस्याओं का निदान हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दिया गया स्मार-पत्र

ETV News 24

अल्ट्रासाउंड संचालकों की बैठक संघ का चुनाव

ETV News 24

हमारी प्रतिज्ञा उद्योग को बढ़ावा देने व रोजगार सृजन करने की है: पप्पू यादव

ETV News 24

Leave a Comment