ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

2 फरवरी तक समस्तीपुर में हो सकती है हल्की वर्षा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से समस्तीपुर समेत उत्तरी बिहार में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने की संभावना है. 2 फरवरी के आसपास उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (आरपीसीयू) के मौसम विभाग ने मंगलवार को फरवरी तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।जिसके मुताबिक इस दौरान 3 से 5 किमी. अगले 2 दिनों तक 1 घंटे प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी और फिर पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान 31 जनवरी की सुबह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डाॅ. एक सत्तार ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता सुबह में लगभग 90 से 95 प्रतिशत और दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत हो सकती है. इससे पहले सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था।इस दौरान लोगों को 10 मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो रहा था. इससे वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुबह नौ बजे के बाद धूप अच्छी निकली। इससे आम लोगों को राहत मिली।

Related posts

समस्तीपुर जिले के पटोरी बाजार रेलवे स्टेशन के नजदीक दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

ETV News 24

का० रामदेव वर्मा की याद में नरहन में आहुत संकल्प सभा में भाग लेंगे माले कार्यकर्ता

ETV News 24

छठ महापर्व को लेकर रांची सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

ETV News 24

Leave a Comment