ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में पति-पत्नी को लोहे की रॉड से पीटा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के विभूतिपुर थाने के खोकसाहा गांव में मंगलवार की रात रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक दम्पति को मारपीट कर घायल कर दिया. ग्रामीणों की मदद से दंपती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल दंपत्ति की पहचान कैलाश महतो और उनकी पत्नी उर्मीला देवी के रूप में की गयी. नगर पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया है.घायल दंपत्ति ने आरोप लगाया कि उनका अपने पड़ोसी मुकेश कुमार से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी उनसे विवाद हुआ था. शाम को उन्होंने विभूतिपुर थाने में मुकेश और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जब वह विभूतिपुर थाने से आवेदन देकर लौटा तो पुलिस को सूचना देने पर उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया.दोनों व्यक्तियों ने आरोप लगाया कि उन्हें लोहे की रॉड से पीटा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे सामान्य किसान थे तो उनसे सड़क के लिए सात लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही थी. 7 लाख रुपये देना उनके वश में नहीं है. इस मुद्दे पर जोड़े को नियमित रूप से पीटा जाता है और दुर्व्यवहार किया जाता है.
दंपती का आरोप है कि वे काफी समय से खोखसा गांव में रह रहे हैं. उसके पड़ोसी मुकेश आदि रास्ता रोककर उसे परेशान करते रहते हैं इसलिए वह उस पर रास्ता खाली करने का दबाव बनाता रहता है लेकिन उन्होंने रास्ता बंद कर दिया है. जब उन्होंने उनसे सड़क खाली करने को कहा तो वे सड़क के बदले सात लाख रुपये की मांग करने लगे. विभूतिपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार इलाज के लिए सदर अस्पताल गया था. रास्ते के विवाद को लेकर एक दिन पहले ही अर्जी दाखिल की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

इन्द्रपुरी जलाशय निर्माण होने से क्षेत्र का विकास होगा :सरयू राय

ETV News 24

पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त को जेल

ETV News 24

विशेष कैंप लगाकर जोड़ा जाएगा मतदाता सूची में नाम

ETV News 24

Leave a Comment