ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में अगले 4 दिन जारी रहेगा सर्दी का प्रकोप

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पिछले 20 दिनों से पूरा समस्तीपुर जिला ठंडा से कपकपा रहा है। इन दिनों में, सूर्य मुश्किल से चार से पांच दिनों के लिए उगता था, या फिर सूर्य देव छुपे रहते थे. पछुआ हवा ठंड और ठंड का कहर लेकर आई. कोहरे के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे।गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के बावजूद बाजारों और पार्कों में कोई जश्न नहीं हुआ. स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र कम सक्रिय हैं. पिछले सप्ताह उत्तर बिहार में ठंड से संबंधित बीमारियों से चार स्कूली बच्चों की मौत के बाद डरे हुए माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. इधर, मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार में कोल्ड डे जारी रहेगा. हालांकि कुछ देर धूप निकलने के बाद थोड़ी राहत मिलेगी।डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक सुबह 11 बजे के बाद सूरज दिखेगा. कोल्ड डे की स्थिति अभी भी बनी रहेगी। धूप के बावजूद पछुआ हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ेगी।हालांकि ठंड का प्रकोप पिछले दिन के अनुपात में है. कम कर दिया जाएगा. अगले चार से पांच दिनों तक आठ से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलेंगी. सुबह मध्यम कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Related posts

19 अप्रैल को नामांकन मे शामिल होने की अपील की

ETV News 24

करगहर में भारी मात्रा में शराब बरामद,एक गिरफ्तार ,ट्रक जप्त

ETV News 24

एकता युवा मंडल सैदपुर के कार्यालय पर एकता युवा मंडल सैदपुर के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की 7वीं पुण्यतिथि मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment