ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कुहासा का फायदा उठा ज्वेलर्स दुकान का बनाया निशाना,पीछे के दीवार तोड़कर चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के आभूषण एवं बर्तनों का किया चोरी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- एक तरफ रात्रि में समस्तीपुर जिले के रोसरा में सर्राफा व्यवसाई संघ की बैठक में एकजुट होने एवं में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई । बैठक में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मांग तंदुरुस्त कराने पर पर विचार की गई। तो दूसरी तरफ उसी रात चोरों ने सर्राफा व्यवसाई एवं पुलिस को चुनौती देते हुए ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया। वैसे समस्तीपुर में कुहासा बढ़ते ही चोरों को आतंक देखने को मिल रहा है जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक स्थित कुहासा का फायदा उठाकर लक्की ज्वेलर्स एवं वर्तन भंडार दुकान का निशाना बनाया । चोर ने दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर दुकान के अंदर रखे लगभग 15 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और वर्तन की चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार प्रमोद साहू के पुत्र मनीष साहू ने कहना है कि रोजाना की तरह अपने दुकान को बंद कर रोसरा घर चले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दिया की दुकान के पीछे दीवार टूटा हुआ है जानकारी मिलते ही जब दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर रखें लगभग 15 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और बर्तन गायब पाए गए, और दुकान के अंदर सभी टूटा फूटा समान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था,दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे सात्राना ढंग से गैस कटर से दुकान के सभी लॉक को तोड़कर सोना चांदी के बने अलग अलग जेवरात , नगद एक लाख 45 हजार रुपया और बेसकीमती वर्तन चोरी कर लिया,चोरी घटना के बाद दुकान के पीछे टूटे दीवाल के रास्ते सभी समान लेकर भाग निकले,इधर घटना के बाद रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसंज्य कुमार घटना स्थल पहुंच पीड़ित दुकानदार से पूछताछ करते हुए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसूनजय कुमार ने बताया कि दुकानदार के द्वारा 10 लाख से अधिक के समान चोरी होने की बात बतलाया है टेक्निकल टीम को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि रोसड़ा बहेरी मुख्य सड़क मार्ग किनारे पिछले 10 वर्षों से है। ठंड का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Related posts

जिले में अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

ETV News 24

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ETV News 24

सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, बिना मिट्टी करण के बिछाया जा रहा ईट

ETV News 24

Leave a Comment