ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

जिले में अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

टीकाकरण में 18 से 45 वर्ष वालों की संख्या सर्वाधिक

सासाराम प्रखण्ड में 65 हज़ार से अधिक लोगों ने लिया टीका

सासाराम। संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जारी टीकाकरण अभियान को लेकर रोहतास जिला में लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का अभियान जोरों पर है। जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ विभाग जल्द से जल्द जिले के सभी लोगों को टीकाकरण कराने में जुटी हुई है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 4.50 लाख से अधिक  लोगों  को टीकाकरण किया जा चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 4 लाख 56 हज़ार 482 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 3.99 लाख से अधिक लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया गया है। तो वही 57 हजार  लोगों को दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले में अब तक 2 लाख 50 हज़ार 473 पुरुषों को टीकाकरण किया गया है तो वही 1 लाख 95 हज़ार 673 महिलाओं को टीकाकरण किया जा चुका है।

18 से 45 वर्ष के बीच टीका लेने वालों की संख्या अधिक

18 वर्ष के ऊपर युवाओं के लिए पांचवें चरण में टीकाकरण की शुरुआत की गई। टीकाकरण को लेकर शुरू से ही युवाओं में काफी उत्साह देखा गया है। रोहतास जिले में सबसे अधिक 18 से 45 वर्ष के बीच लोगों का सर्वाधिक टीकाकरण किया गया है। उसके बाद 60 वर्ष के अधिक लोगों को किया गया है। 9 मई से शुरू 18 वर्ष के ऊपर लोगों का टीकाकरण अभियान से लेकर अब तक जिले में 18 से 45 वर्ष के बीच टीका लेने वालों की संख्या 1 लाख 94 हज़ार 007 है जबकि 60 वर्ष के ऊपर वालों की संख्या 1 लाख 32 हज़ार 944 है, तो वही 45 से 60 वर्ष के ऊपर वाले लोगों की संख्या 1, 29 हज़ार 531 है।

सासाराम प्रखण्ड में पड़े सर्वाधिक टीके

रोहतास जिले के सभी 19 प्रखंडों में टीकाकरण अभियान जारी है। सासाराम प्रखण्ड में सर्वाधिक 65560 से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। वही डिहरी प्रखण्ड दूसरे स्थान पर है जहां 45 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। संझौली तीसरे नंबर पर है जहां 32 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। दिनारा में 27718, काराकाट में 26636, नोखा में 23952, कोचस में 21961, करगहर में 20926, शिवसागर में 18597, तिलौथू में 18492, रोहतास में 17263, नासरीगंज में 16834, नौहट्टा में 16728, अकोढ़ीगोला में 16292, चेनारी में 15026, दावथ में 14830, राजपुर में 11850, सूर्यपुरा में सबसे कम 9764 लोगों को टीकाकरण किया गया हैं। बता दें कि टीकाकरण का यह आंकड़ा 16 जनवरी से लेकर 6 जुलाई तक का है।

Related posts

सोमनाहा पंचायत में भाजपा के गांव चलो अभियान मंडल कार्यशाला आयोजित हुई

ETV News 24

पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने खैराकोट गाँव हुए भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार के सहायता हेतु बिथान सीओ से वर्तालाप किया

ETV News 24

नासरीगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुख्यालय से रहती है गायब

ETV News 24

Leave a Comment