ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर इफको बाजार प्रांगण में षष्टम दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में पगड़ी वाले बाबा ने बताया की विज्ञान ने हमें टीवी सेट दिया सोफा सेट दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर इफको बाजार प्रांगण में षष्टम दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में पगड़ी वाले बाबा ने बताया की विज्ञान ने हमें टीवी सेट दिया सोफा सेट दिया। डायमंड सेट दिया मोबाइल सेट दिया इंटरनेट दिया लेकिन दिमाग तो अपसेट कर दिया विज्ञान ने हमें आकाश में पक्षी की तरह उड़ना सिखा दिया पानी में मछली की तरह तैरना सिखा दिया पर धरती पर कैसे चलें और पड़ोसी के साथ कैसा व्यवहार करें विज्ञान हमें यह नहीं सीख पाया इसलिए आप सभी विज्ञान की तरफ नहीं सनातन धर्म के प्रति झुकाव रखें और धर्म के रास्ते पर चलें एवं कृष्णा और गोपियों के प्रेम की पराकाष्ठा का वर्णन करते हुए बताया की भगवान कृष्ण जब वृंदावन छोड़कर मथुरा जाने लगे तो सभी गोपियां कृष्ण के चरणों को पकड़ कर रोने लगी मथुरा पहुंचकर भगवान ने धोबी का उद्धार किया दर्जी पर कृपा की कंस की दासी कुब्जा पर कृपा की उसके बाद शिव जी का धनुष तोड़कर भगवान ने कुबलियापीठ हाथी का उद्धार करते हुए कंस का भी उद्धार किया उसके बाद द्वारका नगरी का निर्माण भगवान द्वारिका के राजा बने उसके बाद पगड़ी वाले बाबा ने भगवान कृष्ण के विवाह का वर्णन किया और बड़ी ही सुंदर रुक्मणी कृष्ण भगवान की झांकी निकाली भगवान कृष्ण की बारात में सभी भक्त झूमने लगे उसके बाद रुक्मणी और कृष्णा भगवान का जयमाला का कार्यक्रम हुआ व बड़े धूमधाम से भगवान कृष्ण माता रुक्मणी का जयमाला स्टेज पर आयोजित की गई इसे देखकर श्रद्धालु गदगद हो गए। मौके पर आयोजन दीनदयाल झा कृष्ण गोपाल शर्मा राजेश झा अंजनी कुमार शर्मा विकास कुमार राय संतोष कुमार अखबार विक्रेता सक्रिय सहयोग में थे।

Related posts

विधिक सेवा प्राधिकार छठ घाटों पर एनजीओ के सहयोग से अपने स्वयंसेवक को तैनात करेगी

ETV News 24

सड़क पर कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर गंभीर,रेफर

ETV News 24

समस्तीपुर शहर में भीषण सड़क हादसा! बाइक सवार युवक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment