ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सैकड़ों एकड़ में लगे पूसा साम्बा 1850 धान की फसल में निकला मरहेन्ना-खखरा काली बाली, किसान बेहाल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*मुखिया, वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी की उपस्थिति में गौसपुर सरसौना पंचायत भवन पर किसानों के बीच जुलाई में बंटा 5 सौ पैकेट बीज*

*फसल क्षति मुआवजे की मांग को लेकर किसान महासभा एवं माले टीम मिलेगी कृषि पदाधिकारी से- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

*फसल जांच कर जल्द मुआवजा नहीं तो 21 नवंबर को कृषि कार्यालय का किसान करेंगे घेराव- बंदना कुमारी*

*निजी बीज रोपने वाले किसान का पैदावार बेहतर और बगल में सरकारी बीज रोपने वाले किसान हुआ बर्बाद- सुरेन्द्र*

सैकड़ों एकड़ में लगी पूसा साम्बा 1850 धान की फसल में बाली नहीं निकलने, कुछ में मरहेन्ना, काला एवं खखरा बाली निकलने से किसानों के बीच कोहराम मचा है!
पीड़ित किसानों के घरों में चूल्हा-चक्की बंद है. उनके आंखों के आंसू रूक नहीं रहे हैं. मामला गौसपुर सरसौना पंचायत समेत संपूर्ण प्रखण्ड का है!
जुलाई में सरसौना पंचायत भवन पर मुखिया मनोज राय, पूर्व जीप सदस्य रामप्रीत पासवान, कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक, कृषि पदाधिकारी ताजपुर आदि की उपस्थिति खासकर दलित किसानों के बीच पूसा साम्बा 1850 धान की 5 सौ पैकेट बीज का वितरण किया गया था. किसानों ने पूरी मेहनत तौर- तरीके से अपने- अपने खेतों में धान लगाया. बाजार से बीज लेकर रोपने वाले बगलगीर किसानों का बेहतर पैदावार के साथ फसल तैयार हो गया जबकि सरकारी बीज रोपने वाले सैकड़ों किसानों के खेत में बाली अभी भी घोंघ में ही है. कुछ खेतों में मरहेन्ना, काली एवं खखरी बाली निकली है. धान की पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इससे किसानों के बीच हाहाकार मची है!
किसानों के आग्रह पर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले की टीम सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, महिला नेत्री बंदना कुमारी, मुखिया मनोज राय आदि के नेतृत्व में पीड़ित किसानों क्रमशः अर्जुन राम, शत्रुधन महतो, मंजू देवी, रामराजी राम, राजकुमार राम, शंभु कुमार, प्रभु राम, रीता देवी, सरिता देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी, रिंकू देवी, रीता देवी, जलेशरी देवी, फूल कुमारी देवी, शनिचरी देवी, मुखिया मनोज राय, आदि किसानों की उपस्थिति में उनके खेतों में जाकर फसल की जांच की.
जांच टीम के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बाजार से बीज खरीदकर रोपने वाले किसानों का फसल शानदार है जबकि सरकारी बीज रोपने वाले बगल के ही सैकड़ों किसानों के धान की फसल पूरी तरह बर्बाद है. विभाग इसकी जांच कर तमाम किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा दे अन्यथा 21 नवंबर को 11 बजे से पीड़ित किसान जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय ताजपुर का घेराव करेंगे!

Related posts

उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किये गए इक्कीस बेस्ट एन सी सी कैडेट

ETV News 24

बिहरा में मारपीट,कई लोग हुए जख्मी।जख्मी इलाजरत के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

ETV News 24

प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में 28 मई से होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment