ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर : बालिका शिक्षा चुनौतियाँ एवं समाधान विषयक पर संवाद का आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :-राइट टू एजुकेशन फ़ोरम, बिहार और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र , समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्था कार्यालय, अख्तियारपुर के सभा भवन में ” शनिवार को बालिका शिक्षा चुनौतियॉ एवं समाधान” विषयक शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया एवं संचालन असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत के संयोजक रविन्द्र पासवान नें किया। शिक्षा संवाद में मुख्य अतिथि के रुप में राइट टू एजुकेशन फ़ोरम, नई दिल्ली शाहीन अंसारी नें कहा कि आज जरूरत है कि सरकार आधारभूत संरचना विकास के साथ विषयवार योग्य शिक्षकों की भी छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति करे तथा बालिकाओं को सुरक्षित और आनंदमयी वातावरण में पढ़ाई का माहौल दे। बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य संयोजक मोख्तारुल हक नें बताया कि सरकार के साथ सामाजिक संगठनों, पंचायतीराज संस्थाओं तथा बाल संरक्षण समिति को भी सक्रियता के साथ इस संवेदनशील मुद्दे पर एक साथ पहल करना जरूरी है, ताकि सामाजिक तानाबाना कायम रहे और हमारी बेटियां समुचित व जीवन कौशल वाली शिक्षा हासिल कर पाए। फ़ोरम के बिहार राज्य के सह समन्वयक राजीव रंजन राज नें राइट टू एजुकेशन फ़ोरम के अवधारणा तथा अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। संवाद कार्यक्रम को शिक्षक मो. मंसूर आलम, मो. नसीम, पंचायत प्रतिनिधि जगन्नाथ पासवान, पंचायत समिति सदस्य अरूण गिरि, जिला पार्षद अरुण कुमार गुप्ता, एक्शन एड से जूही कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से दीप्ति कुमारी, युवा शक्ति से प्रतीमा कुमारी पासवान, निरंतर ट्रस्ट से आंचल कुमारी व रेखा कुमारी, चाइल्ड लाइन, समस्तीपुर सब सेंटर, शाहपुर पटोरी के टीम लीडर कौशल कुमार, टीम मेम्बर अंजु कुमारी, डॉ. रामसूरत दास, जयंती कुमारी, नाज़ प्रवीण, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन से विपिन कुमार, रामप्रित चौरसिया, खेतिहर मजदूर यूनियन के राजकुमार पासवान, कम्यूटिनी द यूथ कलेक्टिव की काजल राज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधुबाला कुमारी, बीड़ी कामगार यूनियन के मो.सब्बीर, जबरदस्त जागरिक कार्यक्रम की सीता कुमारी, नीतु कुमारी, खुश्बू कुमारी, मांडवी कुमारी, प्रैक्सिस की फैसिलिटेटर रीता कुमारी, ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक रौशन कुमार झा, अमित कुमार राम, राधा कुमारी, रागिनी कुमारी, संदीप कुमार सादा, दीपक कुमार चौरसिया, किशोरी पंचायत की खुशी रानी, अंजली, मान्या भारती, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललिता कुमारी, बलराम चौरसिया, नवनीत कुमार, श्वेता कुमारी, किरण कुमारी, किसलय कुमार, पैरवी, नई दिल्ली की फैसिलिटेटर वीभा कुमारी आदि नें संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन गौरीशंकर चौरसिया नें किया।

Related posts

सदर अस्पताल में जलजमाव, मरीज से ले चिकित्सक तक परेशान

ETV News 24

आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर अनशन समाप्त कराने की तानाशाही कदम का विरोध-माले

ETV News 24

चोरी के आरोप में शत्रुघन पंडित को भेजा गया जेल

ETV News 24

Leave a Comment