ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर झंडोतोलन उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने काँग्रेस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा देश में पनप रही विघटनकरी शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने हेतु एकजुट रहने का आम काँग्रेसजनों से आह्वान किया । इस अवसर पर बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री रामकलेवर प्रसाद सिंह ने आम कार्यकर्ताओं को देश की स्मिता की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया । इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे अंजनी कुमार मिश्र, जिला काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, सरोज कुमार सिंह, नूर आलम सिद्दीकी, रंजन कुमार शर्मा, जिला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सतीश चंद्र चौधरी, ठाकुर मनोज भारद्वाज, लाल नारायण ठाकुर, सुनील पासवान, सोनी पासवान, शशि भूषण राय, अब्दुल फत्ताह, सामौली झा, उपेंद्र नाथ तिवारी, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, कांग्रेस एस०सी०एस०टी० विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, नगर प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, परमानंद मिश्र, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, दीप नारायण ठाकुर, राम विलास राय, सत्यजीत कुमार, कृष्ण देव मिश्र, गोपाल मिश्र, गणेश कुमार सिंह, चंचल देवी, सुशांत वत्स, अशोक कुमार पासवान, राम विलास राय बिरनामा तुला, संतोष कुमार भारती, कामिनी देवी, मोइन रजा, ललिता देवी, शिवनाथ महतो, रूना देवी, आदित्य धनराज, गुड़िया देवी, कृष्णा कुमार राय, अखिलेश कुमार साहनी आदि लोग भी इस समारोह में भाग लिया। इससे पूर्व नवनियुक्त महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता जी को शाल एवं माला दे कर स्मानित किया गया तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा जी को साधुवाद दिया गया के एक सक्रिय, कार्यशील, मेहनती एवं ईमानदार कार्यकर्ता का चयन इस पद पर किया है तथा आशा व्यक्त की गई की इनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस संगठन महिलाओं के बीच में सुदिर्ध होगा एवं नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा।

Related posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ पूसा उमा पांडेय महाविद्यालय में चला हस्ताक्षर अभियान

ETV News 24

ऑन-लाइन नकल का काम शुरू

ETV News 24

1981 समस्तीपुर जेल गोलीकांड के शहीद का० कालीचरण राय को माले ने श्रद्धांजलि दिया

ETV News 24

Leave a Comment