ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भोला टॉकिज डकैती व खानपुर स्वर्णकार हत्याकांड में फरार 25 हजार का इनामी अहमद उर्फ पल्सर कोलकाता से गिरफ्तार, सास-बहु हत्याकांड में भी जा चुका है जेल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। भोला टॉकिज मालिक के घर हुई भीषण डकैती, खानपुर स्वर्णकार हत्याकांड, जर्दा व्यवसायी से लूट मामले का मास्टर माइंड 25 हजार का इनामी अहमद रजा उर्फ पल्सर को समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय प्रेसवार्ता करते हुए शनिवार को बताया कि इसकी गिरफ्तारी एसआईटी के द्वारा कोलकाता से की गयी है। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थाना में कई मामले पूर्व से भी दर्ज है। साथ ही मथुरापुर ओपी क्षेत्र में घटित सास-बहु हत्याकांड, मुफस्सिल व कल्याणपुर में आर्म्स एक्ट मामले में पहले भी यह जेल जा चुका है।एएसपी ने बताया कि पांच दिसबर 2022 की रात में आठ से दस अज्ञात अपराधियों के द्वारा शहर के भोला टॉकिज स्थित मधुलिका सिंह के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके सफल उदभेदन के लिए एसपी विनय तिवारी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में श्याम राय, दीपू कुमार, आयुष तांती सहित अन्य को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इसका मास्टर माइंड अहमद रजा उर्फ पल्सर फरार चल रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही मथुरापुर ओपी अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो. खुशबुद्दीन एवं नगर थाना के दारोगा आफताब आलम ने कोलकाता से इसे गिरफ्तार किया। पल्सर पर घोषित इनाम की राशि एसआईटी को दी जाएगी।एएसपी ने बताया कि इसके द्वारा कई अन्य जिलों में भी गिरोह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाता था। गिरोह में शामिल कई बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अहमदरजा उर्फ पल्सर समस्तीपुर नगर थाना के चीनी मिल चौक का है। एसआईटी में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, डीआईयू शाखा के इंस्पेक्टर मुकेशकुमार, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. खुशबुद्दीन, दारोगा आफताब आलम, डीआईयू के सिपाही अरविंद कुमार आदि शामिल थे।

Related posts

पराली जलाने में आधा दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी फसल जलकर राख

ETV News 24

समस्तीपुर में संदिग्ध ​​स्थिति में धराए प्रेमी युगल, मंदिर में हुई शादी

ETV News 24

इंसाफ मांग रहे लोगो पर की थानेदार द्वारा मुकद्दमा

ETV News 24

Leave a Comment