ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पराली जलाने में आधा दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी फसल जलकर राख

सासाराम

रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के अमझोर थाना अंतर्गत नयका गांव में पराली में आग लगाने के कारण आधा दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे फसल जलकर के राख हो गया। इस संबंध में सीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों द्वारा मनमानी ढंग से नियमों का उल्लंघन करते हुए पराली में आग लगाया जा रहा है जो यह नियम विरुद्ध है । जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में जैसे रामडीहरा , बसडीहा नायका गांव , रकीयान बीघा इत्यादि गांव में पराली में आग लगाने के कारण अगल-बगल के किसानों के खेत में खड़ी फसल में भी आग लग गई ।जिसका नतीजा हुआ किसानों को इससे आंशिक क्षति हुई है । मौके पर दमकल को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया । इसके लिए कृषि विभाग को निर्देश दिया गया है कि वैसे किसान जो प्रणाली में आग लगा रहे हैं उन्हें चिन्हित कर तकनीकी दर्ज करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण सीओ ने उनसे कारण परीक्षा नोटिस भेजा है।

Related posts

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

बिहार में यदि मनरेगा योजना के भ्रष्टाचार को ” रावन ” मान लिया जाए तो सवाल है कि-इसकी नाभी का अमृत कुंड कहा है

ETV News 24

समस्तीपुर में N S U I ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर मनाया ”जन सेवा दिवस

ETV News 24

Leave a Comment