ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चैत नवरात्र की कलश स्थापना के अवसर पर मूसेपुर में 251 कन्याओ ने कलश यात्रा निकाला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के मूसेपुर में चैत नवरात्र के अवसर पर ग्रामीन ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला जिसमे 251 कन्याओ ने कलश में पोखर से जल लेकर पूजा स्थल पर गांजे बजे के साथ ग्रामीणों ने धूम धाम और हर्षो उल्लास से नवरात्रि की कलश स्थापना किया ।मूसेपुर में 10 वर्षो से पूजा पाठ बड़े धूम धाम और हर्षो उल्लास से सभी ग्रामीण मिलकर करते है इस शोभा यात्रा में दर्जनों युवाओ ने बढचक कर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेकर पूजा पाठ एवं यग को सफल बनते है।नवरात्र की आज पहला दिन ही ग्रामीणों में काफी चहल पहल और उल्लास देखा गया क्योंकि जिस रास्ते से स्कलश सोभा यात्रा निकलते गए ग्रामीण ने उस रास्ते को सड़कों को साफ करते और जल से धोते हुए देखा गया।इस यग में राजकुमार राय, शंकर महतो,राजा,मुकेश,सूरज आदि गणमान्य लोगों की देख रेख में पूजा होती है।

Related posts

डॉ राजीव “नीलकमल” और डॉ कनुप्रिया “राधा” उपाधि से सम्मानित

ETV News 24

विद्यालय में रंग रोगन नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश उच्चाधिकारियों से शिकायत मुखिया को भी ग्रामीणों ने शिकायत जताई

ETV News 24

बाजार समिति के पास बीते 10 नवंबर की शाम हुई गल्ला व्यवसायी से लूट और गोली मारने वाला अपारधी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment