ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चाय दुकानदार (विकास चाय स्टॉल) के संचालक पर हुये फायरिंग की घटना का उद्भेदन एक वैभव कृष्ण उर्फ गोलू को किया गया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

चाय दुकानदार (विकास चाय स्टॉल) के संचालक पर हुये फायरिंग की घटना का उद्भेदन एक वैभव कृष्ण उर्फ गोलू को किया गया गिरफ्तार

समस्तीपुर :28.11.2023 को मोहनपुर रोड आदर्श नगर गेट के पास चाय दुकानदार (विकास चाय स्टॉल) के संचालक शंभू साह पर हुये फायरिंग की घटना का उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त अपराधकर्मी वैभव कृष्ण उर्फ गोलू को किया गया गिरफ्तार।

घटना का 28.11.2023 को समय करीब 01:30 बजे अपराह्न में मुफ्फसिल

थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोहनपुर रोड आदर्श नगर गेट के पास चाय दुकानदार (विकास चाय स्टॉल) के संचालक शंभू साह, पे०-स्व० ईश्वर साह, सा०-आदर्शनगर वार्ड नं0-39, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर के दुकान पर तीन व्यक्तियों द्वारा हवाई फायरिंग किया गया था।

इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-510/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के कम में मुफ्फसिल थाने की पुलिस द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी वैभव कृष्ण को आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया है।

इन्होने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये बताये कि फायरिंग की घटना से पहले ये और इनके अन्य साथी अभियुक्त चंदन झा के घर में बैठकर योजना तैयार किये कि शंभू साह से जमीन रजिस्ट्री करवाना है तो उसको जान मारने का भय दिखाकर ऐसा किया जा सकता है।

तैयार योजना के तहत ये और इनके साथी शंभू साह के दुकान पर गये और डराने के लिये इनके चाय के दुकान पर फायरिंग की घटना कारीत किये थे।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कि जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. वैभव कृष्ण उर्फ गोलू उम्र 23 वर्ष, पे०-तरूण सिंह, सा०-सारी, थाना-वारिसनगर (मथुरापुर ओ०पी०) जिला-समस्तीपुर।

बरामदगी:-
01. कांड में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाईकिल

छापेमारी दल
01 . पु०नि० सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुफ्फसिल थाना।
02. पु०अ०नि० आनंद कश्यप, मुफ्फसिल थाना।
03. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, मुफ्फसिल थाना।
04. परि०पु०अ०नि० राहुल वत्स राज हंस, मुफ्फसिल थाना।
05. परि०पु०अ०नि० विशाल प्रताप सिंह, मुफ्फसिल थाना।

Related posts

शस्त्र का वेरिफिकेशन

ETV News 24

मृतक तीन के परिजन को आपदा से मिलने वाली 12 लाख का चेक विधानसभा उपाध्यक्ष ने विभिन्न गांव में जाकर प्रदान किया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के पुसा में सड़को पर उतरे महागठबंधन के कार्यकर्ता, कुलपति का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment