ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (गन्ना) के तहत कल्याणपुर प्रक्षेत्र के प्रत्यक्षणों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन राष्ट्रीय गन्ना प्रत्यक्षण व मूल्यांकन दल द्वारा मूल्यांकन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा अधीनस्थ कल्याणपुर प्रक्षेत्र में लगी गन्ने की फसल के प्रत्यक्षण का निरीक्षण करने आयी केन्द्रीय टीम के वैज्ञानिकों ने किया। इसमें 18 प्रभेद का मूल्यांकन किया गया जिसमें पांच प्रभेद के अच्छे पाए जाने की बात बताई। विज्ञानी टीम का नेतृत्व डा० गुलजार सिंह संघेडा कर रहे थे। आगे उन्होंने बताया कि इस दल में विभिन्न राज्यों के वैज्ञानिक सम्मिलित है। उत्तर प्रदेश के गन्ना शोध परिषद कुशीनगर के डा० वाई० पी० भारती, महाराष्ट्र के डा० बी० के० बिरादर एवं हरियाणा के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा० नवीन कुमार के साथ ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा के प्रभारी निदेशक डाक्टर एस एन सिंह, वरीय गन्ना प्रजनक एवं प्रक्षेत्र प्रभारी डा० डी० एन० कामत, डा० नवनीत कुमार, डा० मिन्नातुल्ला, डा० सी० के० झा, डा० अजीत कुमार, डा० सुनीता कुमारी मीना आदि मौजूद थे। मौके पर फॉर्म के मैनेजर अशोक नंदन, बसंत कुमार सिंह, सोनफूल राय, उग्र मोहन यादव, सुरेश ठाकुर, कमल किशोर शर्मा, राजेंद्र राय सहित दर्जन भर से अधिक फार्म के कर्मी मौजूद थे। डा० गुलजार ने बताया कि पूरे देश में 5 जोन में आई० सी० ऐ० आर० ट्रायल के तहत गवर्नमेंट आफ इंडिया का शोध चल रहा है। यहां की गन्ने की किस्मों के बीज जो कि इस जोन जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम एवं पश्चिम बंगाल में गन्ने की रोपाई के लिए तैयार की जा रही है, उसमें से पांच किस्म सराहनीय है। भारतीय कृषि अनुसंधान दिल्ली के निर्देश पर भारत के विभिन्न राज्यों में वैज्ञानिकों की टीमें गन्ने का निरीक्षण कर रही है।

Related posts

अब तक नहीं टपका घर घर नल का जल

ETV News 24

मसौढ़ी में 12.50 क्विंटल महुआ के साथ पिंकअप वैन बरामद,चालक भाग निकला

ETV News 24

निवर्तमान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की विदाई प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह एडीएसओ का सम्मान

ETV News 24

Leave a Comment