ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

3-4 महीने से नल जलापूर्ति बाधित, पानी के लिए आमजन दर-दर भटकने को मजबूर, 19 दिसंबर को बीडीओ का घेराव करेंगे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रखंड के तमाम अधूरे एवं खराब जलमिनार को दुरूस्त कर जलापूर्ति की गारंटी हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

जलापूर्ति में आनाकानी बर्दाश्त नहीं- प्रभात रंजन गुप्ता

समस्तीपुर:-एक सप्ताह के अंदर मोटर को ठीक कर जलापूर्ति पुनर्बहाल नहीं होने पर स्थानीय लोग 19 दिसंबर को जुलूस निकालकर बीडीओ का घेराव करेंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोटर में खराबी समेत अन्य गड़बड़ी के कारण पीछले-3-4 महीने से गौसपुर सरसौना के वार्ड-13 स्थित दोनों जलमिनार से जलापूर्ति बंद रहने से आमजन पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीओ एवं नलजल जेई को जानकारी दिये जाने के बाबजूद जलापूर्ति शुरू नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को भाकपा माले के बैनर तले मुर्गियाचक में जनता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो० कादीर ने किया। बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता भी मौजूद रहे। मो० एकरामुल खान, मो० शकील, मो० कयूम, बिरजू कुमार, मो० तनवीर, काजल कुमारी, जिरबा देवी, पंकज कुमार, संजय पासवान, मोमीना खातुन, अन्नु पासवान, शमीना खातुन, रामसोगारथ पासवान, संजय पासवान आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
समस्याओं से संबंधित स्मार-पत्र तैयार कर 5 दिसंबर को बीडीओ को सौंपने एवं समाधान नहीं होने पर 19 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 3-4 महीने से लोग पेयजल के लिए दर-दर दर भटक रहा है। किसी तरह वे अपने दैनिक कार्यों को निपटाते हैं। जानकारी के बाबजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है। इसके खिलाफ आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। माले नेता ने क्षेत्र वासियों से बड़ी संख्या में भाग लेकर 19 दिसंबर को बीडीओ के घेराव कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।

Related posts

शहीद जवानों के परिजनों के साथ नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की ओछी राजनीति पर जात नेता रजनीश तिवारी ने उठाए सवाल

ETV News 24

तीसरे दिन भी जारी रहा बिहार बटालियन एनसीसी का ट्रेनिंग

ETV News 24

प्रखंड कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव में अनियमितता प्रखंड अध्यक्ष

ETV News 24

Leave a Comment