ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने आज इस पुल निर्माण का शिलान्यास किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड से गुजरने वाली बागमती नदी पर नामापुर घाट पर वर्षो से पुल निर्माण की मांग का रास्ता अब साफ हो गया है। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने आज इस पुल निर्माण का शिलान्यास किया। पुल निर्माण का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। बताते चले कि इस उच्च स्तरीय RCC के अलावे पूसा प्रखंड के कई इलाकों का दरभंगा जिले के सीधा संपर्क जुड़ जाएगा।इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग से कनैक्टिविटी होने से इलाके के किसानों के साथ साथ दरभंगा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को भी काफी सहूलियत मिल सकेगी। यह पुल पहुंच पथ के निर्माण सहित लगभग 26 करोड़ 45 लाख 75 हजार रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है, जिसका काम दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।वर्षों से बागमती नदी पर पुल की मांग कर रहे गांव के लोगों ने स्थानीय विधायक सहविधानसभा उपाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि हर वर्ष बाढ़ की वजह से नामापुर सहित आप पास के इलाकों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट जाता था। नाव से आवागमन के दौरान कई बार लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है। अब पुल निर्माण होने से लोगों को बहुत सहुलियत हो जायेगी।वहीं इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि नामापुर घाट पर बागमती नदी पर स्थानीय लोगों के द्वारा वर्षो से पुल की मांग की जा रही थी। पुल नहीं होने से नामापुर के साथ साथ अन्य गांव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उच्च स्तरीय पुल बन जाने से इस इलाके के लोगों का एनएच से कनैक्टिविटी होने से दरभंगा और नेपाल की दुरी कम हो जाएगी। इससे कल्याणपुर प्रखंड के किसानों के साथ-साथ इलाज के लिए DMCH जाने वाले मरीजों को बहुत सुविधा हो जाएगी। कार्यक्रम अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विनोद ठाकुर ने किया मौके पर जदयू वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, प्रदेश सचिव जदयू प्रोफेसर तक्की अख्तर,पूर्व प्रमुख रामवृक्ष राय, अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ,अधिवक्ता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता रणधीर कुमार, अधिवक्ता विमल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद् सदस्य उदय शंकर ठाकुर, डॉ चितरंजन राय, मुखिया अनिश कुमार, पप्पू कुमार,मुकेश राय, संतोष कुमार, पिंटू सिंह, रामदुलारी देवी,भोला सिंह, गोपाल, रमेश शर्मा, रजनीश राय, आदि उपस्थित थे।

Related posts

गुड्डू सिंह बने युवाभाजपा के जिला उपाध्यक्ष

ETV News 24

बिथान पुलिस की सक्रियता से गाँव से शराब की खेप बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

बड़हरा के पड़रिया खेल मैदान में फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment