ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय की 17वीं स्थापना दिवस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय की 17वीं स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अश्वनी चौबे ने कहा कि अध्यनरत विद्यालय की छात्राएं हमेशा मनोबल ऊंचा रखें ऊंचे सपने देखे अच्छा नजरिया रखें यही कल की देश की भविष्य होगी अब छात्राएं भी ऊंची उड़ान भरने लगी है हौसला बुलंद रखें आने वाले समय में सफलता पैर चुमेगी। आगे श्री चौबे ने कहा कि 11वीं कक्षा में 160 सीटे छात्राओं के लिए स्वीकृत है इसमें अभी काफी कक्षा में सीट खाली है क्षेत्र में इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे गांव की छात्राओं का नामांकन हो सके।दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डाक्टर प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि श्री चौबे पंचायत राज के मुखिया राजेश कुमार जदयू के प्रदेश नेता दीपक कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शंकर झा वरीय शिक्षक अशर्फी यादव ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार ने करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय हुई खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में इस विद्यालय की कई छात्राओं ने मेडल प्राप्त करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया पूरे प्रदेश की प्रतियोगिता इसी विद्यालय कैंपस में हुई थी। अगले वर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इसी विद्यालय में होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाओं में इस विद्यालय की छात्राएं अच्छे प्राप्तांक से उत्तीर्ण हो रही हैं जबकि शिक्षा की विषय वार कमी है प्रधान सचिव पंकज कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संबोधन में स्पष्ट किया था कि जल्द से जल्द विद्यालय के रिक्त पदों पर शिक्षक की नियुक्ति होगी। विभागीय मंत्री अनिता कुमारी ने 42 कंप्यूटर का उद्घाटन कर छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान देकर हौसला बुलंद करने की बात कही थी। जल्द ही कंप्यूटर शिक्षक की पदस्थापना होगी। विद्यालय के शिक्षक चंद्र मोहन सिंह मंजू कुमारी कंचन कुमारी अवधेश कुमार सिंह दिलीप कुमार, मजहर नकवी ने पूजा यादव सहित अन्य छात्राओं द्वारा गणपति बप्पा छठ गीत की प्रस्तुति नृत्य पर तालिया की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। अन्य छात्राओं कलाकारों में बेबी शिवानी साक्षी प्रियंका नूतन प्रतिज्ञा निशा भारती कुमारी अंजली ने महिला सशक्तिकरण पर संबोधित किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार भाजपा नेता प्रवीण कुमार कन्हैया मुकेश कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी से छात्रावास में रह रहे सैकड़ो छात्राओं की मेडिकल सुविधा को लेकर 24 घंटे एक एंबुलेंस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला पुलिस की पद स्थापना विद्यालय के दोनों ओर जर्जर सड़क की अभिलंब मरमती को लेकर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करने की मांग जताई। उपस्थित छात्राओं ने ताली की गड़गड़ाहट से गणमान्य द्वारा उठाई गई मांग का समर्थन किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य जी ने किया।

Related posts

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के युवा मंडल विकास अभियान के तहत सर्वसम्मति से सावित्रीबाई फुले युवती मंडल का गठन किया गया

ETV News 24

9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश नीतीश कुमार

ETV News 24

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रक्षाबंधन का पावन त्यौहार

ETV News 24

Leave a Comment