ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सीएसपी लूटकांड में वांछित बदमाश को पुलिस ने हथियार व गांजा के साथ दबोचा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस ने हलइ ओपी के रड़ियाही गांव में हुई सीएसपी लूटकांड में वांछित एक बदमाश को हथियार व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के सरहद निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र रंजय कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया था.इनके साथियों ने ही 21 अक्टूबर को पटोरी थाना के एएनडी कॉलेज के पास पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से 5 लाख रुपये लूट लिया था. शनिवार को प्रेस वार्ता में पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पीएनबी सीएसपी लूटकांड में घटना के एक सप्ताह बाद ही सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई थी. पुलिस की एसआईटी ने पूर्व में चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था. जिसमें अनिरूद्ध कुमार, प्रियांशु कुमार, लाखो कुमार एवं राजू कुमार उर्फ लादेन शामिल थे.डीएसपी के अनुसार इसी बीच हलई ओपी थाना के रड़ियाही सीएसपी में रंजय महतो ने मेघनाथ राय उर्फ मनीष एवं सोनू कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. क्योंकि अपराधी की पहचान पुलिस कर चुकी थी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसलिए शुक्रवार को मेघनाथ राय उर्फ मनीष नामक अपराधी ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया.इसके बाद मानवीय आसूचना एवं तकनिकी अनुसंधान से उक्त कांड के अभियुक्त रंजय कुमार को गांजा एवं अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसने पटोरी थाना एवं हलई ओपी में घटित कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, 250 ग्राम गांजा एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है.छापेमारी दल में पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, हलइ ओपी थानाध्यक्ष पवन कुमार, मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद एवं सिपाही अरविंद कुमार व अखिलेश कुमार शामिल थे।

Related posts

स्पीड पोस्ट व पार्सल फंसा, डाक कर्मी का हड़ताल जारी

ETV News 24

समस्तीपुर अपोलो डेंटल के द्वारा लाइपोमा का सफल सर्जरी किया गया

ETV News 24

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉo राजेंद्र प्रसाद की मनाई गयी पुण्यतिथि

ETV News 24

Leave a Comment