ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:हसनपुर प्रखण्ड के सुरहा वंसतपुर पंचायत के झाड़ी में लाखों रुपए की सरकारी दवा फेका मिला,रात होते ही दवा गायब

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : जिला भर में एक ओर सरकारी उदासीनता के कारण लोगों को सरकारी अस्पतालों में समुचित दवा नहीं मिल पाता है तो वहीं दूसरी ओर लाखों रुपए मुल्य की सरकारी दवा को झाड़ी में फेका जाता है जिस कारण सिस्टम पर सवाल खड़ा होकर उठने लगता है । सूत्रों की माने तो जिला भर में मरीज को आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में अस्पताल कर्मियों के द्वारा दवा के अभाव का कारण बताकर मरीजों को पर्ची लिखकर अन्यत्र दवा ले लेने की सलाह बताकर मरीजों को भेज दिया जाता है और मरीज बिना कारण जाने अन्यत्र दवा लेने को चलें जाते हैं । बताते चलें कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड के सुरहा वंसतपुर पंचायत के सीता कुंड के पास बुधवार को लाखों रुपए के मुल्य की दवा झाड़ी में फेंका हुआ पाया गया । वहीं मिडिया में खबर आता देख देर रात्रि झाड़ी में फेंका हुआ दवा को उठाकर ले जाने की बात बताई गई । समाचार लिखे जाने तक विभागीय कार्रवाई नहीं किया गया ।

Related posts

CO धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में शहर के पटेल गोलंबर पर शघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

ETV News 24

बिक्रमगंज कृषि विज्ञान केंद्र में मोटा अनाज प्रसंस्करण तकनीक सह मिलेट फूड फेस्ट कार्यक्रम आयोजित

ETV News 24

बिरसिंहपुर के विकास की योजनाओं का जायजा अपर समाहर्ता ने लिया स्वास्थ्य उप केंद्र लंबे अरसे से बंद खोलें अपर समाहर्ता विफिरे, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर को दो कार्यरत एएनएम लंबे अरसे से अनुपस्थित रहने को ले कार्रवाई करने का निर्देश दिया

ETV News 24

Leave a Comment