ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज कृषि विज्ञान केंद्र में मोटा अनाज प्रसंस्करण तकनीक सह मिलेट फूड फेस्ट कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय मोटा अनाज प्रसंस्करण तकनीक सह मिलेट फूड फेस्ट का आयोजन डॉक्टर शोभा रानी वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि यह कार्यक्रम मोटा अनाज के प्रति जागरूकता एवं जिले में खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । उन्होंने मिलेट के स्वास्थ्य एवं जलवायु पर होने वाले अनुकूल प्रभावों पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तरह-तरह के श्री अनाजों द्वारा तैयार पौष्टिक उत्पाद एवं अन्य प्रसंस्करण तकनीक रहा । जैसे इस कार्यक्रम में मड़वा का बिस्किट, हलवा, लड्डू एवं डोसा बनाने की तकनीक प्रदर्शित की गई । उसी प्रकार सांवा का खीर एवं कोदो का बिरयानी एवं दलिया बनाने की तकनीक महिलाओं ने सीखा । इस कार्यक्रम में मोटे अनाजों के विभिन्न उत्पाद जैसे मड़ुवा, चीना बाजरा इत्यादि के उपज के लिए मिट्टी जलवायु आदि जैसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला । डॉ0 शोभा रानी ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं मोटे अनाज से कई तरह के परसंस्कृत उत्पाद तैयार कर घर में उपयोग कर स्वास्थ्य स्तर को ऊंचा कर सकती हैं एवं साथ ही उन्हें बाजार में बेचकर आय अर्जित करने का सहारा भी बना सकती हैं । इस मौके पर उपस्थित तृप्तम नेचुरल फूड, बेगूसराय से आए हुए मनीष कुमार सिंह एवं नवनीत कुमार ने मोटे अनाज की उपलब्धता विपणन एवं मूल्यवर्धन पर विशेष रूप से जानकारी दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 महिला कृषकों ने भाग लिया , जिनमें से जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित वैज्ञानिक आर के जलज ने मोटे अनाज की आर्थिकी पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रति बीघा ऐसे अनाजों के उत्पादन पर धान एवं गेहूं फसल की तुलना में अधिक आमदनी प्राप्त होती है । डॉ रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक जिले में होने वाले मोटे अनाज की खेती के बारे में उपस्थित महिला कृषकों को बताया । डॉ रतन कुमार उद्यान वैज्ञानिक ने अनाज वाली फसलों जैसे चावल, गेहूं, मक्का इत्यादि के स्थान पर मडुवा, बाजरा इत्यादि अनाज का सेवन करने का सलाह दिया । कार्यक्रम में अभिषेक कौशल, राकेश कुमार, हरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

गायत्री मंत्र के उंच्चारण में बसा है कण कण सारी देवी देवताओं की शक्तियां

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोलियों से भुना

ETV News 24

रोहतास में मतदान सूची पुनरीक्षण का 10 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

ETV News 24

Leave a Comment